उत्तराखंड धामी कैबिनेट के १२ बड़े निर्णय, डाॅ हरक सिंह रावत के हस्तक्षेप से बिजली कर्मियों की हड़ताल समाप्त, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : 11वीं और 12वीं का परीक्षाफल की तिथि निर्धारित

उत्तराखंड की पुष्करसिंह धामी कैबिनेट के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी

1. ग्राम पंचायत कौसानी, जनपद बागेश्वर को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
2. जनपद ऊधमसिंहनगर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हेतु भूमि की उपयुक्ता के संदर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डी.पी.आर.) तैयार किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की विशेष परामर्शी सेवाएं द्वारा डी.पी.आर तैयार किया जाएगा।
3. उत्तराखण्ड की चतुर्थ विधानसभा 2021 का द्वितीय सत्र दिनांक 23 अगस्त, 2021 से दिनांक 27 अगस्त, 2021 के बीच आहुत की जाएगी।
4. राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों हेतु माह मई से जुलाई, 2021, तीन माहों तक अतिरिक्त खाद्यान वितरित करने का निर्णय लिया गया है।
5. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को 50,000 रूपये दिया जाएगा। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग(पी.सी.एस) प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले चयनित 100 छात्रों को 50,000 रूपये दिया जाएगा एवं एनडीए, सीडीएस के लिखित परीक्षा पास करने के बाद और साक्षात्कार के पूर्व 50,000 रूपये देने का निर्णय लिया गया है। 
6. वन भूमि हेतु की गयी लीज के नवीनीकरण तथा नई लीज की स्वीकृति हेतु नीति एवं वनभूमि का मूल्य(प्रीमियम)ध्वार्षिक लीज रेन्ट निर्धारित करने में लिपिकीय त्रुटि को ठीक किया गया है।
7. उत्तराखण्ड श्रम(तकनीकी) सेवा नियमावली 2021 में संशोधन किया गया है।
8. दिनांक 01 अगस्त, 2021 से कोविड प्रभाव के कारण बंद सभी शिक्षण संस्थाएं कक्षा 06 से कक्षा 12 तक संचालित किया जाए।
9. राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रपुर में संविदा के माध्यम से तैनात प्राचार्यों को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार देते हुए वेतन, कार्यालय व्यय, मानदेय के भुगतान का अधिकार दिया गया है। 
10. वेतन विसंगति सम्बन्धी प्रकरणों में यथाशीघ्र संस्तुति दी जाने हेतु सेवानिवृत्त मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में 04 सदस्य समिति बनाई गई है। 
11. कोविड-19 के कारण चारधाम यात्रा एवं पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत आर्थिक राहत पैकेज के रूप में 197.85 करोड़ देने का निर्णय लिया गया है। 
इनमें नैनीताल जनपद के अंतर्गत नैनी, नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल एंव सड़ियाताल में पंजीकृत कुल 549 बोट संचालकों को 10,000 रूपये की दर से आर्थिक सहायता की जाएगी।
नैनीताल में नैनीझील के अंतर्गत बोट नवीनीकरण शुल्क में 671 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में छूट दी जायेगी।
सांस्कृतिक दलों को 02 हजार रूपये प्रति माह की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक दी जाएगी।
ट्रैकिंग एवं पीक फीस पर छूट की जाएगी।
नैनीताल जनपद के अंतर्गत नैनी, नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल एंव सड़ियाताल बोट नवीनीकरण हेतु 329 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में छूट दी जाएगी। 
वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली एवं दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना हेतु ऋण पर 06 माह के लिये ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता की जाएगी।
12. उच्च न्यायालय के निर्देश पर परिवहन निगम के कार्मिकों को वेतन देने हेतु तीन माह का वेतन 51 करोड़ 24 लाख देने के लिए मुख्यमंत्री को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है।

सतपाल महाराज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंच कर कैबिनेट की बैठक में वर्चुवल भाग लिया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी गुप्तकाशी मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रुुद्रप्रयाग मेें रहने के कारण महाराज ने कैबिनेट मीटिंग में वर्चुअली प्रतिभाग किया। 

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिलों के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज 20 जुलाई से भ्रमण कार्यक्रम पर है। उन्होंने पूर्व में रुद्रप्रयाग एवं चमोली में जिला कार्यसमिति की बैठकों में भाग लेने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, उसके पश्चात वह मंगलवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने गुप्तकाशी में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर कैबिनेट बैठक में वर्चुअल शामिल हुए। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब जिले का कोई प्रभारी मंत्री अपने प्रभारी जिले से कैबिनेट की बैठक में वर्चुअल शामिल हुआ।

ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को 6 महीने तक कोई भी हड़ताल न करने की सरकार ने दी चेतावनी।*बिजली विभाग में हड़ताल पर सरकार ने लगा दिया प्रतिबंध*

*अब उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त) (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 30 सन् 1966) की धारा 3 की उपधारा (1) के अधीन शक्ति का प्रयोग करके लगाया एस्मा*

*6 महीने के लिए यूजेवीएन लिमिटेड, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० नहीं कर सकती कोई हड़ताल सभी श्रेणी की सेवाओं में तत्कालिक प्रभाव से हड़ताल को किया गया निषिद्ध

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा विभाग (यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल) कर्मियों की हड़ताल के सम्बंध में कर्मचारी संगठनों से वार्ता की। कर्मचारी संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया। वार्ता के दौरान कही बिंदुओं पर सहमति बनी एवं अन्य बिंदुओं पर मंत्री ने समय मंगाकर जल्द ही समाधान करने निर्णय लिया। बैठक में उत्तराखंड विधुत अधिकारी कर्मचारी सयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश हित में हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया।

मंत्री हरक सिंह ने कर्मचारियों को आश्वत किया कि उनकी जायज मांगों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। एवं जो अन्य मांगे है, उनके समाधान के लिए शासन स्तर पर कमेटी बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। हरक सिंह द्वारा कर्मचारी संगठनों से इन मांगों के समाधान के लिए एक माह का समय देने का अनुरोध किया, जिस पर सभी कर्मचारी सहमत हुए एवं हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया। हरक सिंह द्वारा ने कहा सभी कर्मचारी परिवार के सदस्य की भांति है एवं इस प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 31जुलाई को घोषित को 11वी और 12वी का परीक्षाफल। 

एंकर- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 31 जुलाई को करने जा रहा है घोषित इस बार मैरिड लिस्ट के आधार पर नही होगी घोषणा।

बता दें कि इस बार कोविड के चलते उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं कराई। बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोल्ड में इंटरमीडिएट में 118130 रेगुलर बच्चों ने आवेदन किया था, वही 4068 प्राइवेट छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था। वही हाई स्कूल में 145687 रेगुलर बच्चों ने आवेदन किया था जबकि 2663 प्राइवेट बच्चों ने आवेदन किया था। हाईस्कूल में 1 लाख 48हज़ार 350 विद्यार्थी शामिल होने थे, वही इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हज़ार 198 विद्यार्थियों ने परीक्षा देनी थी। वही मार्च और अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी, जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक शासनादेश जारी किया गया था कि नवी के परीक्षा परिणाम के आधार पर दसवीं में छात्र छात्राओं को प्रमोट कर दिया जाएगा। ऐसा ही 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर 12वीं में छात्र छात्राओं को प्रमोट कर दिया जाएगा। वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, और 31 जुलाई को हम परीक्षाफल की घोषणा करेंगे। नीता तिवारी ने कहा कि हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाफल की एक ही दिन घोषणा की जाएगी। पिछले वर्ष 29 जुलाई को घोसित हुआ था, इस बार कोविड की वजह से 2 दिन लेट घोसित हो रहा। बता दे कि अगर कोई छात्र परीक्षार्थी अपने परीक्षा फल से संतुष्ट नहीं होता तो वह दोबारा आवेदन कर सकता है। वही आपको बता दें कि इस बार एक भी छात्र-छात्राएं फेल नहीं है।

हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज का जन्मोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण चलते सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस मौके पर श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी ने कोरोना महामारी से लड़ने एवं उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखंड को 30 एम्बुलेंस प्रदान की जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने श्री भोले जी महाराज को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हम उत्तराखंड वासियों के लिए सौभाग्य की बात हैं कि श्री भोले जी महाराज जी एवं पूज्य माता मंगला जी जैसे व्यक्तित्व हमारे साथ खड़े है। जो हर संकट के समय में राज्य के हित में कार्य कर रहे है और उनका आशीर्वाद एवं सहयोग हमेशा राज्य की जनता को मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहां कि मैं पूज्य श्री भोले जी महाराज जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी दीघार्यु की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु कृत-संकल्प है। हमारे इस संकल्प के साथ हंस फाउंडेशन भी निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान कर रहा है। यह राज्य के आम जनमानस के लिए बहुत ही सुखद है। इसके लिए मैं पूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

आपको बता दें हंस फाउंडेशन मता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के सानिद्ध में कोरोना महामारी के इस दौर में आशा कार्यकर्ता,पुलिस-प्रशासन एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से उत्तराखण्ड के हर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए के लिए मास्क,सैनिटाइजर,गाउन, ऑक्सिमिटर,थर्मामीटर, बी पी मशीन,स्टीमर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी प्रदान कर रहा है। इसी का परिणाम हैं कि आज उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार घट रहा हैं।

इस कड़ी में हंस फाउंडेशन के श्री भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर उत्तराखंड को 30 अत्यआधुनिक सुविधाओं से लेस एम्बुलेंस,20 ट्रूनेट जांच मशीनें और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए है। ताकि राज्य को कोरोना संक्रमण से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके।

 

चारों धामों में आयोजित हुई पूजा-अर्चना

श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उत्तराखंड के चारों धामों में पूजा अर्चना कर,देश में सुख-शांति एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए विशेष पूजा की गई। बदरीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री,यमुनोत्री सहित रूद्रप्रायग स्थित भगवान विष्णु को समर्पित त्रिजुगीनरायण मंदिर, प्रसिद्ध कालीमठ मंदिर,ज्वालपा देवी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई।
उत्तराखंड के चारों धामों में तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज और उनके संपूर्ण परिवार के लिए सुख-वैभव, शांति, यश-कीर्ति के साथ विश्व शांति, देश के चहुमुखी विकास और देवभूमि उत्तराखण्ड की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।

इसी के साथ कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रूद्रप्रयाग एवं ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हमारी सेवाएं जन-जन तक पहुंचे,यह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है- माताश्री मंगला जी

श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव के मौके पर देश भर से कई प्रबुद्धजनों ने श्री भोले जी महाराज जी को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी सभी प्रबुद्धजनों का अभिवादन स्वीकारते हुए कहा की हमारी सेवाएं देश के जनमन की आवाज़ बनते हुए जन-जन तक पहुंच रही है। यह हमारी सेवाओं का और हमारा सम्मान भी है। हम हमेशा प्रयासरत हैं कि हमारी सेवाएं उन लोगों तक पहुंचे,उन दूरगामी क्षेत्रों तक पहुंचे जिन्हें आज के समय में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे ज्यादा आवश्कता है। स्वास्थ्य-शिक्षा,स्वरोजगार,बिजली-पानी, महिला सशक्तिकरण और तमाम ऐसी सेवाओं के लिए हम प्रतिद्ब है। जिनसे देश के लोगों की सेवा हो,जो लोगों की वास्तविक जरूरतों से जुड़ी हों।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। धीरे-धीरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में हम सब को ध्यान रखना हैं कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस लिए अभी भी हम सब कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना है।

श्री भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,तीरथ सिंह रावत,हरीश रावत,उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह,अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा सहित कई प्रबुद्धजनों ने श्री भोले जी महाराज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत एवं  हंस फाउण्डेशन के सेक्शन हेड,ऑपरेशन विकास वर्मा उपस्थित थे।