उत्तराखंड कैबिनेट के 15 महत्वपूर्ण फैसले 

उत्तराखंड कैबिनेट के 15 महत्वपूर्ण फैसले 

विधुत नियामक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट को विधानसभा सभा की पटल पर रखने की मंजूरी

आरएस टोलिया प्रसासनिक अधिकारी के ढांचे में बदलाव

2016 हरिद्वार अर्द्ध कुम्भ ननूजैन सन्स 1 करोड़ 76 लाख रुपये देने को मंजूरी
देहरादून
2016 में 600 संविदा फार्मासिस्ट के नियुक्ति को किया गया निरस्त

नए सिरे से 2000 पदों पर होगी भर्त देहरादून- 56.97 हेक्टेर भूमि में से 28 हेक्टेर भूमि वन विभाग को सिंचाई ने की वापस
400 परिवारों को किया जाना है बेदख़ल
कैबिनेट का फ़ैसला संयुक्त जाँच से होगी भूमि की पेमाईश

-बंदी नियमावली 2007 में आंशिक संशोधन
देहरादून
भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय पेंशन योजना के बराबर 14 प्रतिशत राज्य सरकार ने किया इजाफा

केंद्र के कर्मचारियों की भांति 14 प्रतिशत पेंशन का मिलेगा लाभ राज्य कर्मचारियों को लाभ
देहरादून- 2016 अर्धकुम्भ हरिद्वार के दौरान सिंगल टेंडर का मामला
शासन से अनुमति ना मिलने के चलते अटका पैसा
काम के बाद भी कार्यदाई संस्था को नहीं मिला पैसा
आर्बिट्रेशन ने बक़ाया पैसा चुकाने के दिए निर्देश, कैबिनेट की मंज़ूर देहरादून
नगर निगमो के बढ़ाये गए वित्तीय अधिकरो में संशोधन

शाशन की जगह नगर आयुक्त वित्त अधिकारी वित्त खर्च करने का ले सकेंगे निर्णय देहरादून- MDDA के अलावा विशेष क्षेत्र प्राधिकरण SADA का MDDA में विलय
149 SADA कर्मचारी भी अब MDDA कर्मी
कुछ पदों पर सीधे तैनाती, कुछ पर मुख्य सचिव की कमेटी लेगी फ़ैसला
देहरादून
उधोगो का बढ़ावा देने के लिए भूमि अधिकार संशोधन को मंजूरी

पहाड़ो में स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन के लिए भूमि संशोधन को मंजूरी
: देहरादून
डीम्ड फारेस्ट को परिभाषित करने को लेकर निर्णय

3 कैटिगरी में होगी डीम्ड फारेस्ट भूमि में होगी परिभाषित

राज्य और केंद्र के रिकार्ड में दर्ज अधिसूचित वन भूमि को डीम्ड फॉरेस्ट कहा जायेगा

राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि को वन भूमि कहा जायेगा

10 हेक्टेयर के अधिक भूमि जहा वन हो उसे वन भूमि माना जायेगा वनग्नि को लेकर राज्य कैबिनेट का फ़ैसला
चीड़ के पत्तों से बिजली बनाने पर पहले ही लिया गया था फ़ैसला
अब एक रुपय प्रति किलोग्राम वन विभाग देगा प्रोत्साहन राशि
देहरादून- उत्तराखंड राज्य विभाग सेवा अधीनस्थ लेखा सँवर्ग की नियमावली को मंज़ूरी