23 साल पहाड़ वासियों सपना पूरा होने जा रहा, अब गौचर हवाई पट्टी से उड़ान भरेंगे जाहज

 
हरीश मैखुरी 
उत्तराखंड में अब जिस तेजी से केंद्र सरकार चार धाम सड़क परिवहन योजना, रेलों का जाल और हवाई सेवाओं का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है और बारह महिनें रात दिन परिवहन की सुविधा होने जा रही है। उससे आगामी 10 सालों में उत्तराखंड में 40 – 50 लाख से ज्यादा पर्यटक आने की संभावना है, जो १५ साल बाद १ करोड़ से अधिक होगी। इसके चलते यहां न केवल स्थानीय होटल ढाबे यात्रियों से लबालब रहेंगे और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी इसके लिए आवश्यक है कि १० – १५ हजार रुपये में मैदानी क्षेत्रों में अपना जीवन गुजारने को विवश पहाड़ के युवा अभी से पहाड़ आकर अपना होटल ढाबा कहीं पर भी शुरू कर दें या जिनके पास अच्छी रकम निवेश करने के लिए है वह अभी से पर्यटन योजनाओं के तहत सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर होटलों का निर्माण कर लें जिससे आने वाले समय में यहां होने वाली जमीनों की मारामारी और मैदानी क्षेत्र के व्यापारियों का कब्जे  की परेशानी से बचा जा सकेगा। और रेल व मार्ग सड़क परिवहन और शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं में भी रोजगार की संभावना बढ़ेगी। यदि सब ठीक रहा तो गौचर हवाई पट्टी के दिन न केवल बहुरने वाले हैं बल्कि यहां हवाई पट्टी के मार्ग में पड़ने वाला नागों के डांडे का उपरी हिस्सा काट – छांट दिया जाय तो यहाँ बद्रीनाथ केदारनाथ और भविष्य में कैलाश मान सरोवर के लिए बड़े जाहजों की आवा जाही से यात्रा के द्वार खुल सकते हैं। और सामरिक दृष्टि से सेना के हेलीपेड के रूप में इसका उपयोग किया जा सकता है। गढवाल सांसद तीरथसिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गौचरहहवाई पट्टी पर काम शुरू हुआ है। कर्णप्रयाग के हमारे संवाद सहयोगी की रिपोर्ट से भी इसकी उम्मीद जगी है। जीतेन्द्र लिखते हैं – – 
*जितेन्द्र पंवार कर्णप्रयाग चमोली*
*1* –  केंद्र सरकार की उड़ान सेवा के तहत पहाड़ के लोगो को हवाई सेवाओं की जल्द ही सौगात मिलने जा रही है । इसके लिए गौचर की हवाई पट्टी पर जिला प्रशाषन द्वारा ब्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि ब्यवस्थाओं के दुरूस्त हो जाने के बाद यहां से जल्द ही हवाई सेवाओ का संचालन शुरू किया जाएगा जिसको लेकर स्थानियो खुशी ब्यक्त की है । 
*2* बीते कई दशकों से बीरान पड़ी गौचर की हवाई पट्टी से हवाई सेवाओ की राह देख रहे पहाड़ के लोगो का अब सपना साकार होने जा रहा है । इसके लिए केंद्र सरकार की उड़ान सेवा के तहत जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है । इसके लिए शाषन के निर्देश पर जिला प्रशाषन द्वारा हवाई पट्टी पट निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । सेवा के शुरू होने से पहले हेरीटेज कम्पनी के कर्मचारी भी यहां पहुच चुके हैं । कम्पनी के लोगों का कहना है कि हेली सेवा शुरू होने से पूर्व यहां पर फ्यूल स्टोर , वेटिंग रूम , बुकिंग काउंटर , व शौचालय के निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसके बाद डीजीसीए द्वारा निरीक्षण कर हेली सेवाओ का संचालन शुरू हो जाएगा । 
*3* हेली सेवा शुरू होने से पूर्व हवाई पट्टी पर युकाडा के मानकों के अनुसार जिला प्रशाषन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग  के अधिकारी हवाई पट्टी पर निर्माण करो को पूरा करवाने पर लगे हुए हैं । 
*4* – गौचर की हवाई पट्टी से हेली सेवाओ के शुरू होने की खबर सुनते ही गौचर के स्थानीय लोगों के चेहरे खिलने लगे हैं । उड़ान सेवा शुरू होने पर स्थानीय जयकृत बिष्ट , मोहन सिंह रावत , सुरेंद्र कनवासी सहित क्षेत्र के  लोगों ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है । लोगों का कहना है कि 1996 में तत्कालीन सरकारों द्वारा काश्तकारों को भूमि को जबरन अधिग्रहण किया गया था कि हेली सेवा से पहाड़ों में रोजगार की सम्भावनाये बढ़ेंगी , लेकिन आज 23 साल बीतने को है अब जाकर  पहाड़ वासियों का यह सपना पूरा होने जा रहा है । इससे पहाड़ो में रोजगार के साथ साथ पर्यटन, तीर्थाटन को बढ़ावा  मिलेगा।  
       (