3 लाख युवा जोडे़ जायेंगे नशा विरोधी अभियान में

“आज युवा जाने अनजाने तेजी से तरह तरके  नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।  युवाओं को न केवल खुद जागरूक होना है बल्कि नशे और अपराध के विरूद्ध अभियान का हिस्सा भी बनना है” – – यह विचार मानवाधिकार संरक्षण एवम्  भ्रष्टाचार निवारक समिति के अध्यक्ष  ललित जोशी ने आज  प्रेस क्लब  देहरादून में  आयोजित गोष्ठी में व्यक्त किए।  गोष्ठी की शुरुआत समिति के अध्यक्ष ललित जोशी ने संस्था के संरक्षक डी0आई0जी0 गढ़वाल श्री पुष्पक ज्योति और एस0पी0 सिटी0 श्री प्रदीप राय  तथा कैलाश हॉस्पिटल के निदेशक श्री पवन शर्मा जी को पुष्प गुच्छ देकर की।

समिति के अध्यक्ष श्री जोशी ने बताया कि संस्था पिछले 7 वर्षों से उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में नशाखोरी के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रही है और अब तक 1500 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में 6 लाख से अधिक युवाओं को नशे के आतंक से बचने के लिए चेताया गया है, साथ ही पर्यवारण संरक्षण एवम हिमालय बचाओ अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस वर्ष भी संस्था 2 अक्टूबर से लेकर 24 दिसम्बर 2017 तक लगभग 250 कालेजों में युवा संवाद के माध्यम से 3 लाख युवाओं को प्रदेश भर से जोड़ेगी। संस्था के संरक्षक डी0आई0जी0 श्री पुष्पक ज्योति ने लोगों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दे ताकि बच्चे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना करे और नशे की प्रवति से दूर रहे। एस0पी0सिटी0 प्रदीप राय ने कहा ही आज समाज की युवा पीढ़ी को जागरूक करना पड़ेगा जिससे समय रहते समाज को बचाया जा सके। मनोवैज्ञानिक डा0 मुकुल शर्मा जी ने कहा कि बच्चों के प्राथमिक शिक्षा से ही उन पर नजर रखनी पड़ेगी जिससे उनका मानसिक विकास हो सके।समाज सेवी पुरषोत्तम भट्ट जी ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वो संकल्प के साथ इस युवा संवाद का हिस्सा बने। समाजसेवी संजय श्री वास्तव जी ने बताया कि माँ बाप को भी अपने बच्चों के सामने नशा छोड़कर नजीर बनने की हिमायत करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री राकेश काला जी ने जोर देते हुए कहा कि नशा आज आतंक का सबसे बड़ा हथियार बना चुका है इससे छुटकारा तब मिलेगा जब हम स्वयं अपने को ब्यशन मुक्त रखेंगे।

युवा संवाद में विचार रखते हुए डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के अध्यक्ष सुभम सिमल्टी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी युवा नेताओं को आगे आना होगा तभी मिशाल कायम होगी।कार्यक्रम के दौरान डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के महासचिव आकाश गोड़, छात्र महासंघ के उपाध्यक्ष नवीन नेगी, उपाध्यक्ष हिमांशु, पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल, पूर्व सह सचिव प्रिया चमोला, विकास ग्रुप के संस्थापक विकाश नेगी, राठ संस्था के अध्यक्ष राजेश चमोली संस्था के संरक्षक अमरजीत सिंह यू0आई0एच0एम0टी0के निदेशक श्री संजय जोशी, अपना परिवार के सदस्य अरविन्द नेगी, विनीत नागपाल,सूरज रावल,पुष्कर नेगी, सागर नेगी,अमित गिरी समेत सैकड़ो लोगों ने नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और हिमालय बचाओ अभियान के लिये शपथ ली।