सांसदों के वेतन में 30%कटौती, दो साल की सांसद निधि भी राष्ट्रीय कोष में

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

    कोरोनामहामारी की राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री सहित सभी सांसद 1 साल तक अपनी सैलरी की 30% राशि देंगे यानी अब सांसद 30% राशि कम लेंगे। यही नहीं अब 2 साल तक सांसद निधि भी नहीं मिल पाई पाएगी। प्रत्येक सांसद की इस ₹100000000 की निधि से राष्ट्रीय कोष बनाया जाएगा इसके लिए ऑर्डिनेंस भी लाया गया है। वहीं भारत के राष्ट्रपति और सभी राज्यपाल भी स्वेच्छा से अपनी 30% राशि राष्ट्रीय कोष में जमा करेंगे उनके लिए ऑर्डिनेंस लाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पैंसा कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रयोग होगा। यह जानकारी प्रकाश जावड़ेकर द्वारा मीडिया को दी गई । 

भारत में  कोविड 19  संक्रमितों की संख्या  4067 का आंकड़ा पार कर गई है इसमें 1445 जमात से जुड़े लोग हैं। जबकि मृतकों की संख्या भी  109 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई हैं। आंध्र प्रदेश में 266 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जिनमें तबलीगी जमात से 243 जुड़े मामले हैं। उत्तराखंड में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए मभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गयी। केंद्र ने आज राज्यों को 130 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की और केंद्रीय पूल से रेलवे विभाग के माध्यम से राशन भी पहुंचाया जा रहा है स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को अच्छा बनाने के लिए  वैंटिलेटर, सैनिटाइजर, मास्क और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी के 40 में स्थापना दिवस पर कहा कि महामारी और आपदा के समय सभी को त्याग की आवश्यकता होती है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पांच मंत्र दिए उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता लोगों को भोजन दान करें अपने घर से भी कम से कम 5 लोगों तक भोजन की व्यवस्था अवश्य देखें।  इस अवसर पर मोदी ने देशवासियों से “आरोग्य सेतु” एप डाउनलोड कर उस पर अपनी जानकारी देने का आवाहन भी किया, ताकि किसी भी मेडिकल आपदा के समय तत्काल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आपको मदद पहुंचाने के लिए संपर्क कर सकें। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आज पीएम आवास के आंगन में अभिनेता अक्षय कुमार से लंबी बातचीत में अपने जीवन के अनुभव भी शेयर किए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे लंबे समय तक एक प्रदेश का मुख्यमंत्री होने का लाभ प्रधानमंत्री बनने पर मिला है ।