39 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग जखोली विकासखंड के मयाली कस्बे में आयरन स्टोर चलाने वाले एक युवक से देहरादून में जमीन और मकान दिलाने के नाम पर पांच लोगों ने 39 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ि‍त अनुराग भट्ट निवासी ग्राम कपणियां, तहसील जखोली ने पुलिस को दी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी अनिल जुयाल पुत्र गंगाराम जुयाल निवासी पौड़ी गढ़वाल से जान पहचान थी।

मार्च 2016 में फोन पर बातचीत में अनिल ने उसे 45 लाख रुपये में देहरादून में जमीन व मकान दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों की मांग के अनुसार 32 लाख रुपये नकद व लगभग सात लाख रुपये बैंक से उनके खाते में अलग-अलग तिथियों में जमा किए गए, लेकिन उसे जमीन व मकान नहीं मिला।

पुलिस ने शिकायत पर आरोपी हरीश पुत्र राजेंद्र, निवासी 448-5, काला पत्थर, हसी हिसार, हरियाणा, सुधीर पुत्र ओमवीर सिंह, बीपीओ कलावार जाज सेम्पला, रोहतक, हरियाणा, अरविंद रजावत 2299-7बी गली नंबर-7 रणजीत नगर, नई दिल्ली, अनिल मल्होत्रा हाउस नंबर 72-96 ब्लॉक जीडीआर नगर, कारोलबाग, नई दिल्ली व अनिल जुयाल पुत्र गंगाराम जुयाल, पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ धोखाधड़ी की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।