जामा मस्जिद पर 4 करोड़ 16 लाख बिजली का बिल बकाया, काटी बिजली

जिस थाली मैं खाना उसी मैं छेद करने की आदत से बाज नहीं आयेंगे। हिंदुस्तान में सब कुछ हराम का चाहिये दिल्ली स्थित जामा मस्जिद की बिजली काट दी गयी है क्यूँकि दिल्ली की जामा मस्जिद पर 4 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है! BSES कम्पनी जो बिजली सप्लाई का काम करती है उसने ये पहल की है!

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस की एक वजह इलाके में बिजली की भारी चोरी तो है , साथ ही जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी और दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई भी इसमें शामिल है! लगता है बाबाओं के साथ ही अब इमामों का नम्बर शुरू हो गया, ये इमाम बुख़ारी के लिए भी एक बड़ा झटका है. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद ने 1948 से अब तक बिजली का बिल नहीं दिया, जबकि मस्जिद की आड़ में 200 दुकानदार भी बिजली का बिल नहीं देते। ये सब हराम की बिजली फूंकते हैं। पहली बार BSES कम्पनी ने बिल नहीं चुकने की एवज में बिजली काटी। कानून के जानकारों का कहना है कि जामा मस्जिद के साथ ही इन सभी पर कानूनी कार्रवाई सहित कुड़की वारंट जारी किया जाना चाहिए।