उत्तराखंड में 400 कोरोना पॉज़िटिव, आज 40 नये मामले

हरीश मैखुरी

आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 51 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं आज टिहरी और पिथोरागढ़ में सबसे ज्यादा 14 नये कोरोना पाज़िटिव दर्ज हुए। इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या 400 हो गई। कल 40 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे जिसमें पौड़ी के पावों निवासी एक मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी, जिसके बाद कल प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 357 हो चले थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर 400 हो गई है। अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि 64 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके है । प्रदेश में 329 केस अभी एक्टिव हैं। आज हरिद्वार जनपद में-5, नैनीताल में-10, पिथौरागढ़ में-14, टिहरी गढ़वाल में-14 उधमसिंहनगर में-2 अल्मोड़ा में-3 और 3 मामले प्राइवेट लेब से चिन्हित हैं जिससे इनके जनपद का पता नहीं चल पाया। अभी उत्तराखंड के प्रवासियों का आना लगा हुआ है। इस कारण यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। लेकिन इसमें घबराने और चिंता की बजाय सहयोगात्मक भाव और सावधानी रखें तो इस आपदा से बचा जा सकता है। 

*आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,*
*जीवन का सही आनंद लेने के लिए,*
*मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए.!*
*घर में सोफासेट हो, डिनरसेट हो,*
*टीवीसेट हो, मेकअप सेट हो,*
*पर माइंड सेट ना हो तो,*
*आप कहीं भी सेट नहीं हो सकते..!!*
*सुरक्षित रहें, हमेशा सतर्क रहें* 🌹