देहरादून में जहरीली शराब से 6 की मौत, जहर के सौदागरों पर अंकुश कब?

हरीश मैखुरी 

  उत्तराखंड में शराब बंद करने का समय आगया है। पिछले साल जहरीली शराब पीने से 116 मौतों का मामला शांत हुआ ही था कि अब देहरादून में कोतवाली क्षेत्र धारा चोकी इलाके में नेशविला रोड पर पथरी पीर नई बस्ती इलाके में 6 लोगों सुरेन्द्र-इंदर-राजेन्द्र-आकाश-श्रवण-लल्लू की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। वहीं 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। विधायक गणेश जोशी ने मृतकों के घर जाकर उनका हालचाल जाना। मृतकों परिवार में मातम पसरा है, पुलिस मामला खंगाल रही है और पता किया जा रहा है कि शराब कहां से आयी.. राज्य के प्रमुख सचिव ने कहा कि पथरिया पीर में शराब से मौत पर जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त और आवश्यक कदम उठाये जायेेंगे। इसी सप्ताह पौड़ी में 400 पेटी शराब और कोटद्वार के पास भी 12 लाख की अवैैध शराब पकड़ी गयी, कर्णप्रयाग में भी स्मैक के साथ युवक धरा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के तस्करोंं पर नजर रखने के बावजूद देहरादून में जहरीली शराब से 6 मौतों ने साफ कर दिया कि उत्तराखंड में फिर से आबकारी नीति की समीक्षा और जहर के सौदागरों पर शख्त अंकुश की आवश्यकता है। फिल्हाल मामले में शहर कोतवाल समेत 3 आबकारी अधिकारी निलंबित किए गए ।