उत्तराखंड में 716 हुए कोरोना के मरीज, एनटीपीसी एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने दी 10 हजार पीपीई किट

 हरीश मैखुरी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शाम तक कुल मिलाकर इनकी संख्या 716 हो गयी आज एक दिन में ही 216 नये मामले आये हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, एनटीपीसी एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने उत्तराखंड राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दस हजार पीपीई किट दी है।  

राज्य में कोरोना (कोविड19) की रोकथाम हेतु तत्पर कोविड  योद्धाओं, चिकित्साकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी  को संक्रमण से बचाने के लिए दस हज़ार पीपीई किट प्रदान किये हैं इन पीपीई  किट में पूरे शरीर को ढकने के लिए सूट, फेस मास्क, दस्ताने, चस्मा, जूतों के कवर इत्यादि सम्मिलित हैं।आज एन॰टी॰पी॰सी॰एवम् पी॰एफ़॰सी॰ने मिलकर १०,००० (दस हज़ार ) PPE किट उत्तराखंड के महानिदेशक डाक्टर अमिता उप्रेती एवम् निदेशक (भण्डार) डाक्टर तृप्ति बहुगुणा को COVID 19 से लड़ने के लिए डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की रक्षा हेतु एन॰टी॰पी॰सी॰ के अधिकारी कलम सिंह टोलिया वरिष्ट प्रबंधक के हाथों दिया गया।

इस सहयोग से राज्य सरकार को कोरोना का मुकाबला करने वाले कोरोना योद्धाओं को इससे बचाव में सहयोग मिलेगा एवं उपयुक्त मात्रा में पीपीई किट की उपलब्धता उनके कार्य में सहायक बनेगी।

एनटीपीसी एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन बहुत जल्द उत्तराखंड राज्य सरकार को 10 ऐम्ब्युलन्स भी भेंट करने वाले हैं, जो कि अभी ख़रीद की प्रक्रिया में है।

एनटीपीसी की उत्तराखंड में स्थित तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना पहले भी समय-समय पर परियोजना के समीपवर्ती क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार सुरक्षा सामग्री, जैसे कि फेस मास्क, सैनिटाइजिंग की मदद की है 

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 बजे तक जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज अब तक 102 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 पहुंच गई है। 28 मई रात 8 बजे से आज दो बजे तक 102 मरीज बढ़े हैंं  जो आज शाम तक बढ़ कर 716 पंहुंच गये हैं। यानी एक दिन में ही 216 नये मामले आये हैं। 

प्रदेश में आज देहरादून जनपद से 55, अल्मोड़ा से 15, बागेश्वर से 8, हरिद्वार से 4, टिहरी से 8, पौड़ी से 2, रुद्रप्रयाग से 2, पिथौरागढ़ से 1, ऊधमसिंहनगर से 4, नैनीताल से 3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 89 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, तो 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में अब 505 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में अब तक अल्मोड़ा जिले से 39, बागेश्वर से 16, चम्पावत से 8, चमोली से 11, देहरादून से 147, हरिद्वार से 47, नैनीताल से 142, पिथौरागढ़ से 21 , पौड़ी से 25, रूद्रप्रयाग से 5, टिहरी गढ़वाल से 70, ऊधमसिंहनगर से 61, उत्तरकाशी से 10 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।