उत्तराखंड में एक ही दिन में 72 कोरोना पॉजिटिव, वैश्विक महामारी में बेसहारों का सहारा बन रहा “अभ्युदय वात्सलयम् परिवार”


उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट
आज शाम आई रिपोर्ट में 72 नये मामले आये पॉजिटिव
उत्तराखंड सरकार और हेल्थ विभाग के फुले हाँथ पाँव
उत्तराखंड में आंकड़ा पहुचा 244
सबसे ज्यादा 55 कोरोना पॉजिटिव नैनीताल से आये सामने, देहरादून-08, हरिद्वार-01, नैनीताल-55
उधमसिंह नगर-03, रुद्रप्रयाग-03
पौड़ी गढ़वाल-02, अभी अभी खबर है कि चमोली  के घाट में भी तीन लोगों के पाज़िटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया , बताया गया कि ये लोग 20 मई को दिल्ली से यहां आए थे। इनमें से एक बूरा गांव , दो वादुक गांव में क्वारंटाइन में थे। उन्हें आइसूलेशन में लाने के लिए टीम रवाना हो कर चुकी है, 
सभी की है ट्रेवेल हिस्ट्री। सरल भाषा में कहा जाए तो अब देवभूमि संकट में है। प्रवासियों ने बढाई प्रदेश वासियों की धड़कनें। 

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर उत्तराखंड के लिए आज का शनिवार जहां बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, वहीं प्रदेश में इस महामारी से लोगोंं को राहत देने के लिए अनेक दानदाता संस्थाएं काम कर रही हैं ऐसे ही एक संस्था अभ्युदय वात्सलयम् परिवार”इस वैश्विक महामारी में बेसहारों का सहारा बन रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं उनको संस्था द्वारा एक सप्ताह का राशन दिया जा रहा है। यही नहीं राशन के साथ ताज़ी सब्ज़ियां भी वितरित की  जा रही है ।

अभ्युदय वात्सलयम् परिवार की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा ने कहा कि हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिये, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है की सभी प्रभु प्रेमी प्रसन्न रहें, खुश रहें और जीवन का पूर्ण आनंद प्राप्त करें । हमारा समाज एक प्यार का मंदिर है, ईश्वर की कृपा से जो संभव होता है उतनी सेवा हम करते रहते हैं ।

परहित बस जिन्ह के मन माहीं।
तिन्ह कहुँ जग दुर्लभ कछु नाहीं। 

उन्होंने कहा कि अचानक घर पर पहुँचे चन्द लोगों को छोटा सा सहयोग करने के प्रयास के साथ आरम्भ हुआ सेवा अभियान अब लगातार कई दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संस्था अभ्युदय वात्सल्यम् के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। 
संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा ने कहा कि जब से लॉक डाउन की स्थिति बनी है तभी से संस्था कोटद्वार एवं देहरादून में चिन्हित स्थानों पर सर्वे कराकर क्षेत्रों में कच्चे राशन के पैकेट बना कर सदस्यों के साथ आवश्यकतामंद परिवारों को समय-समय पर राशन वितरण किया जा रहा है। कोटद्वार में संस्था के द्वारा बालासौड, दूध की डेरी मानपुर, जौनपुर में राशन का वितरण किया गया , वहीं देहरादून में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा सहस्त्रधारा , नागल, कुल्हान , राजीव नगर, रिस्पना नदी के किनारे भूखे मजदूरों को तैयार भोजन को पैकेट के माध्यम से पहुंचाया गया।
यह सब कार्य अभ्युदय वात्सल्यम् की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा, संस्थापक डॉ अशोक कुमार मिश्र, सहयोगी अँकुर शर्मा, संयोजक संजय थपलियाल, हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ , राजेश सिंह, दीपराज कौशल, के सेवाभाव से पूर्ण हो रहा है ।
साथ ही संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि अपने प्रेम और अच्छाई पर इतना भरोसा रखिए , जीवन बहुत छोटा हैं उसे ऐसे लोगों के साथ गुजारो जो आपको खुश देखना चाहते हैं, आपकी कद्र करते है।आप कितने भी शक्तिशाली या ज्ञानी हो अगर आप अधर्म के मार्ग पर हो तो आपको कोई बचा नहीं सकता, सामाजिक दूरी बनाए रखिये, घर पर ही रहिये , स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ रखें, लॉकडाउन नियमों का पालन करें।