877 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली है भर्तियां

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (समूह-‘क’) के 877 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। सभी भर्तियां राज्य के राजकीय महाविद्यालय में होंगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 877
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
-हिंदी पद : 78 (अनारक्षित-40)
-अंग्रेजी,पद : 77 (अनारक्षित-27)
-संस्कृत,पद : 39 (अनारक्षित-19)
-भूगोल,पद : 32 (अनारक्षित-13)
-अर्थशास्त्र,पद : 52 (अनारक्षित-12)
-राजनीति शास्त्र,पद : 78 (अनारक्षित-36)
-समाज शास्र,पद : 53 (अनारक्षित-28)
-इतिहास,पद : 44 (अनारक्षित-23)
-गृह विज्ञान,पद : 14 (अनारक्षित-05)
-चित्रकला,पद : 04 (अनारक्षित-02)
-मनोविज्ञान,पद : 05
-संगीत,पद : 07 (अनारक्षित-02)
-सांख्यिकी,पद : 02 (अनारक्षित-01)
-शिक्षा शास्त्र,पद : 27(अनारक्षित-16)
-शारीरिक शिक्षा,पद : 03 (अनारक्षित-02)
-वाणिज्य,पद : 61 (अनारक्षित-21)
-भौतिक विज्ञान,पद : 53 (अनारक्षित-22)
-जन्तु विज्ञान,पद : 47 (अनारक्षित-13)
-वनस्पति विज्ञान,पद : 50 (अनारक्षित-26)
-गणित,पद : 47 (अनारक्षित-18)
-सैन्य विज्ञान,पद : 04
-भूगर्म विज्ञान,पद : 05 (अनारक्षित-01)
-विधि,पद : 02
-बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन,पद : 03 (अनारक्षित-02)
-बैचलर इन बिजनेस एडमिन,पद : 08 (अनारक्षित-06)
-बीएससी गृह विज्ञान,पद : 02 (अनारक्षित-01)
-बीए (मास कॉम),पद : 01 (अनारक्षित)
-कंप्यूटर विज्ञान, पद : 03 (अनारक्षित-02)
-कार्बनिक रसायन,पद : 31 (अनारक्षित-09)
-अकार्बनिक रसायन,पद : 15 (अनारक्षित-05)
-भौतिक रसायन,पद : 13 (अनारक्षित-04)
-बीएड (प्राविधिक पाठ्यक्रम),पद : 15
– सामाजिक अध्ययन,पद : 03 (अनारक्षित-01)
-हिंदी,पद : 04 (अनारक्षित-01)
-अंग्रेजी,पद : 03 (अनारक्षित-01)
-गणित,पद : 02 (अनारक्षित-01)
-विज्ञान,पद : 03 (अनारक्षित-02)
-बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज/बीटीटीएम (टूरिज्म एंड ट्रैवल्स),पद : 02 (अनारक्षित-01)

योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कला, मानवीकीय , विज्ञान, समाज विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, भाषा, संगीत, विधि, पत्रकारिता और जनसंचार विषयों में 55 फीसदी अंक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री हो।

संबंधित विषयों में 50 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होने पर एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

बीएड (प्राविधिक पाठ्यक्रम) के सामाजिक अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों में एससी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसदी अंक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री और एमएड में एससी/ एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी अंक एवं अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड हों। इसके अलावा नेट/सेट/स्लेट में उत्तीर्ण हो।

शारीरिक शिक्षा के लिए एससी/ एसटी और दिव्यांग श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री हो।

इसके अलावा अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ नेट/सेट/ स्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

ललित कला विषय में अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड और मास्टर डिग्री अथवा किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी से समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

कंप्यूटर साइंस पद के लिए अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ संबंधित विषय में एमएससी डिग्री या एमई/ एमटेक डिग्री हो। इसके अलावा यूजीसी/ सीएसआईआर द्वारा आयोजित कंप्यूटर साइंस में नेट/स्लेट या सैट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

बीटीटीएम/ टूरिज्म स्टडीज के लिए एससी/एसटी/ दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर और पर्यटन प्रबंध/प्रशासन में एससी/एसटी/ दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री हो। इसके अलावा नेट/सेट/ स्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

बीएससी गृह विज्ञान पद के लिए होम साइंस/ फूड एंड न्यूट्रिशन/क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल/ फैमिली रीसोर्स मैनेजमेंट/ फैमिली स्टडीज/होम साइंस एक्सटेंशन विषय में पीजी हो।

बिजनेस मैनेजमेंट/ एडमिनिस्ट्रेशन में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री एवं अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड है। या

अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड और प्रथम श्रेणी के साथ दो वर्षीय पीजीडीएम हो। या प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट या कास्ट एंड वर्क अकाउंटेंट या कंपनी सचिव हो। नेट या स्लेट/ सेट में पास हो।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें यूजीसी के 2009 के अनुरूप पीएचडी डिग्री प्रदान हुई है, उन्हें नेट/स्लेट/सेट में उत्तीर्ण होने से छूट प्राप्त होगी।

11 जुलाई 2009 से पूर्व एमफिल/पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को नेट/स्लेट या सेट की न्यूनतम शर्तों से छूट प्रदान होगी।
अतिरिक्त योग्यता

प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अविध तक सेवा की हो।

राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सीसी) का बी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

वाद/विवाद, संगोष्ठियों, खेलकूद और अन्य पाठ्यानुवर्ती कार्यकलापों में उच्च स्तर की प्रवीणता प्रदर्शित की हो।

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में कॉन्ट्रैक्ट प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हो।

आयु सीमा 

न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। आयु की गणना 01 जुलाई 2017 के आधार पर की जाएगी।

अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 1996 के बाद एवं 02 जुलाई 1975 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में छूट केवल राज्य के आरक्षित वर्ग को
प्राप्त होगा।

वेतनमान : 15, 600 से 39, 100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। यदि रिक्त पदों के सापेक्ष अत्यधिक संख्या में आवेदन पत्र मिलने पर आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन भी कर सकता है।

स्क्रीनिंग परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

इस परीक्षा का आयोजन हरिद्वार एवं हल्द्वानी में किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे आवेदकों को ही साक्षात्कार में बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित और उत्तराखंड के ओबीसी के लिए 150 रुपये।  उत्तराखंड के एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 60 रुपये।

शुल्क का भुगतान ई-चालान द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी शाखा में या नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया 

जरूरी सूचनाएं

-रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यानि 25 अगस्त 2017 तक हों।
– ऑनलाइन फॉर्म के जमा होने के बाद उसमें किसी भी प्रकार के संशोधन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
– यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक विषयों के पदों के लिए योग्यता रखता हो तो उसे संबंधित विषयों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। साथ ही उन पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
– एक से अधिक विषयों के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदित सभी विषयों के पदों का उल्लेख जरूर करें।

– असिस्टेंट प्रोफेसर के एक विषय के लिए एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
– आयोग की वेबसाइट पर जाएं।  होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन के लिए ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम-2017’ पर क्लिक करें।
-विज्ञापन को पढ़ने और अपनी योग्यता जांचने के लिए ‘विज्ञापन एवं पाठ्यक्रम हेतु यहां क्लिक करें’ पर जाएं। फिर ‘ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें।
-कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट नजर आएगी। अब ‘स्टेप-1 क्लिक हियर टू फिल द ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद वेबसाइट पर नजर आने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को
सही से भरें।
-फॉर्म पूर्ण रूप से भरने के बाद उसकी जांच करें। फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारियों के सही होने पर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद स्क्रीन पर पूर्ण रूप से भरा गया आवेदन पत्र दिखाई देगा, जिसमें अभ्यर्थी को अपना स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा।
-फोटोग्राफ फाइल 10 केबी से कम और 40 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। हस्ताक्षर फाइल का साइज 10 केबी से कम और 40 केबी से अधिक न हो। दोनों ही फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
-आवेदन पत्र में किसी तरह का परिवर्तन करना हो तो अभ्यर्थी एडिट पर क्लिक करें तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालें।
-प्रिंटआउट में किसी तरह की गलती नजर आने पर ‘व्यू/प्रिंट एप्लीकेशन’ पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म में एडिट कर सकते हैं।
-ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी प्रकार की सूचनाओं में आवश्यक संशोधन कर लेने के बाद और ई-चालाना या नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए शुल्क के भुगतान के बाद ही ‘आई एग्री एंड फाइनल सब्मिट’ बटन को क्लिक करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी।
-अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य में आयोग द्वारा किए जाने वाले पत्राचार या साक्ष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।

खास तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
25 अगस्त 2017 (रात 11:59 बजे तक)
-ई-चालान का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि
28 अगस्त 2017 (बैंक समयावधि तक)
-परीक्षा शुल्क ई-चालान द्वारा बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि
29 अगस्त 2017 (बैंक समयावधि तक)
-परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि
29 अगस्त 2017 (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 01334-244143, 07060002410