गढ़वाल मंडल में अलग अलग घटनाओं में मलबे में दबने से 9 लोगों के मौत

गढ़वाल मंडल में अलग अलग घटनाओं में मलबे में दबने से 9 लोगों के मौत की बुरी खबर है । टिहरी – थाती बूढाकेदार के कोट गॉव मे बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिंह राणा पुत्र उमा सिंह राणा के एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में  दब गये अब तक  3 लोगों के शव निकाले गए अन्यों  कि खोजबीन जारी .
         मलबे मे दबे हुये 1 मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा.     2 .हंश देई पत्नी मोर सिह.  3. आशीष पुत्र मोर सिह.   4 बबली पुत्री मोर सिह.  5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा. 6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा. 7 लछमी देवी पत्नी  राकेश राणा.
     जबकि घायल सवाती पुत्री राकेश राणा को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक अशिष पुत्र मोर सिह. बबली पुत्री मोर सिह को निकाल लिया गया है.
चमोली में भी घाट तहसील के फरखेत बेलीधार में 3 लोग मलबे में दबे 1 ब्यक्ति को घायल अवस्था में किया गया रेक्सक्यू  2 की खोजबीन जारी। दोनों भाई हैं लापता।
उधर वरूणावत से पत्थर गिरने व तीन व्यक्तियों को चोट आने के बाद वरूणावत के नीचे रहने वाले इलाके के तकरीबन 150 लोग यानी  50 से अधिक परिवारों को विरला , काली कमली, कैलाश आश्रम, 5 मंदिर गंगोत्री और पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशालाओं में शिफ्ट किया गया है। इनके लिए भोजन व्यवस्था विरला धर्मशाला की गई है। रेडक्रास के चैयरमेन अजय ने प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कहा कि रेडक्रास से जो भी अपेक्षित होगा यथासंभव सहायता उपलब्ध की जायेगी। यहां कुछ लोग अभी भी अपने घरों में बने हुए हैं। डिजास्टर रिस्पांस टीम अलर्ट पर रखी गई है