हरकी पैड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली, एक बड़ा भाग तहस नहस

हरकी पैड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली,
एक बड़ा भाग तहस नहस।

पवित्र हिन्दू तीर्थ हरकी पैड़ी पर बीती अर्द्ध रात्रि में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हरकी पैड़ी का एक बड़ा भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सोम और मंगलवार की अर्द्धरात्रि को हरिद्वार में हुई भारी से भी भारी बारिश से शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, रात्रि लगभग ढाई बजे शुरू हुई तेज बारिश के दौरान ही हरकी पैड़ी गंगा सभा कार्यालय के उपरी भाग में सडक मार्ग की तरफ से बनी सैकड़ों वर्ष पुरानी, सडक और हरकी पैड़ी को विभाजित करने वाली दिवार वाच टावर सहित हरकी पैड़ी घाट पर गिर गई।(V. J. Adhikari) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने  जान माल के नुकसान के आकलन के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी और कुंभ मेला अधिकारी से बातचीत की और तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।  कुंभ मेले की स्थिति पर इस वज्रपात को धर्म की दृष्टि से भी अशुभ माना जा रहा है समझा जा रहा है कि इस वज्रपात की वजह से काफी नुकसान हो गया है