महिलाओं की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 112 के माध्यम से शुरू की एक नई पहल

#_महिलाओं_की_सुरक्षा_के_लिए_वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून_द्वारा_112_के_माध्यम_से_शुरू_की_एक_नई_पहल*

विगत कुछ समय से विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के साथ घटित हुए जघन्य अपराधों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये जनपद देहरादून में नई पहल की शुरूआत की गयी है। जिसके तहत पुलिस सहायता नम्बर 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही के अतिरिक्त 112 द्वारा रात्रि के समय किसी भी महिला के द्वारा ट्रांसपोर्ट की सुविधा न मिलने सम्बन्धित सूचना पर तत्काल् सम्बन्धित थाने को अवगत कराते हुए नजदीकी पीसीआर वैन के माध्यम से उक्त महिला को उसके गन्तव्य तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही दिन के समय प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा सूचना देने वाली महिलाओं के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रभारी कन्ट्रोल रूम को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में प्राप्त हाने वाली फोन काॅलों/सूचनाओं सेे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को तत्काल् सूचित करते हुए उनका निस्तारण कर सम्बन्धित कालर से पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता के सम्बन्ध में उनकी प्रतिक्रिया लेना भी सुनिश्चित करेंगे।