भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री ज्ञान सिंह नेगी के निधन से पार्टी में शोक की लहर, केन्द्रीय मंत्री डॉ निशंक और मुख्यमंत्री सहित कई माननीयों ने दी श्रद्धांजलि

अत्यंत मृदुभाषी  और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  कुशल संगठन कर्ता  और जन-जन में लोकप्रिय व्यक्ति  श्री ज्ञान सिंह नेगी का  अचानक निधन हो गया। उनके निधन से  भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई  यही नहीं कई परिचित और उनके जानने वालों ने भी इस पर  गहरा दुख व्यक्त किया। 

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक लिखते हैं “उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ज्ञान सिंह नेगी जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। पार्टी एवं संगठन में उनके साथ जुड़ाव के अलावा श्रीनगर में मेरे अध्यापन काल के दौरान उनका प्रधानाचार्य के रूप में भी मुझे लंबे समय तक सानिध्य मिला। शांत, शालीन, दृढ़ निश्चयी एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी श्री नेगी जी के आकस्मिक निधन से मूल्य आधारित राजनीति को अपूरणीय क्षति पहुंची है। मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ऊं शांति-शांति!”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि” भाजपा उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता एवं हमारी सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री श्री ज्ञान सिंह नेगी जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें।” 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि” उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ।”

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा ” भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री, श्री ज्ञान सिंह नेगी जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय श्री ज्ञान सिंह नेगी जी के परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति”

बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “ज्ञानसिंह नेगी जी के देहांत का दुःखद समाचार सुना,मन दुःखी है,संघ कार्य एवम उत्तराखंड में विद्याभारती के काम को प्रभावी बनाने में आपके योगदान को भुलाया नही जा सकता।समय समय पर मुझ जैसे कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करने वाले चले गए।भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें तथा परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करणप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और थराली की विधायक मुन्नी शाह ने भी ज्ञानसिंह नेगी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की