जरुतमंदों की सेवा में तत्पर “अभ्युदय वात्सल्य”

*जरुतमंदों की सेवा में उतरा “अभ्युदय वात्सल्यम “*

अगर कोई भी इंसान आपसे ये कहे कि भूखा हूँ भोजन नहीं किया तो इस माहौल में आप उसे जरूर मदद करें । क्योंकि ऐसे ऐसी स्थिति में समस्या किसी को भी हो सकती है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संस्था अभ्युदय वात्सल्यम् के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं उनको संस्था द्वारा एक सप्ताह का राशन दिया जा रहा है। अभ्युदय वात्सलयम् परिवार की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा ने कहा कि हम ज़रूरतमंदो की सहायता बिना किसी भेद-भाव और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, क्योंकि हम दान दाता नहीं निमित मात्र हैं, ईश्वर की कृपा से जो भी संभव होता है उतनी सेवा करते रहते हैं । भ्रम व दुष्प्रचार बहकावे में घर से बाहर न निकलें अपनों के संग सुरक्षित रहें ।

परहित बस जिन्ह के मन माहीं।
तिन्ह कहुँ जग दुर्लभ कछु नाहीं॥

जिनके मन में सदैव दूसरे का हित करने की अभिलाषा रहती है अथवा जो सदा दूसरों की सहायता करने में लगे रहते हैं, उनके लिए सम्पूर्ण जगत्‌ में कुछ भी दुर्लभ नहीं है।
अचानक घर पर पहुँचे चन्द लोगों को छोटा सा सहयोग करने के प्रयास के साथ आरम्भ हुआ। 
संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा द्वारा बताया गया कि जब से लॉक डाउन की स्थिति बनी है तभी से संस्था कोटद्वार एवं देहरादून में चिन्हित स्थानों पर सर्वे कराकर क्षेत्रों में कच्चे राशन के पैकेट बना कर सदस्यों के साथ आवश्यकतामंद परिवारों को विगत दस दिनों से राशन वितरण किया जा रहा है। कोटद्वार में संस्था के द्वारा बालासौड, दूध की डेरी मानपुर, जौनपुर में राशन का वितरण किया गया वहीं देहरादून में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा सहस्त्रधारा , नागल, कुल्हान , राजीव नगर, रिस्पना नदी के किनारे भूखे मजदूरों को तैयार भोजन को पैकेट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है । यह सब कार्य अभ्युदय वात्सल्यम् की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा ने कहा कि यह काार्य संयोजक संजय थपलियाल,हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई , राजेश सिंह, दीपराज कौशल, आदि के सहयोग एवं सेवाभाव से पूर्ण हो रहा है ।