धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, किया हंगामा

 
मोहनपुरा में मुजफ्फरनगर से आए लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। दलित परिवार के धर्म परिवर्तन की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए। उनका आरोप था कि हर मंगलवार को बाहर से लोग आकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान बाहर से आए व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई और फिर उन्हें सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में एक परिवार के यहां मुजफ्फरनगर से एक व्यक्ति आया था। व्यक्ति के धार्मिक ड्रेस पहने होने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई। इसके बाद वहां काफी संख्या में लोग एकत्र होने लगे। दर्जनों लोगों के एकत्र होने के बाद उन्होंने दलित परिवार का दरवाजा खटखटाया। वहां उन्हें परिवार के साथ ही दो महिलाएं और एक व्यक्ति भी मिला। इनमें से एक व्यक्ति ने धार्मिक यूनिफार्म पहनी हुई थी। जबकि दो महिलाएं गांव की ही थीं।

   ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर से आकर एक व्यक्ति दलित परिवार का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए वह हर मंगलवार उनके घर पहुंचता है। इसका व्यक्ति ने विरोध किया। इस पर कुछ ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर दी। लेकिन अन्य लोगों ने मामले में पुलिस को सूचना देने की बात कही। फिर गुस्साए लोग उन्हें लेकर सिविल लाइंस कोतवाली आ गए। यहां ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर से आया व्यक्ति हर मंगलवार को इस परिवार के यहां आता है। उन्होंने दलित परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव की कुछ महिलाएं भी मुजफ्फरनगर के व्यक्ति के साथ मिली हुई हैं। पुलिस ने पकड़ कर लाए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। उधर, सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।