कोरोना को हराने के बाद महाराज फुल फाॅर्म में, ऋषिकेश पंहुच कर पीयूष अग्रवाल को दी बधाई, किया वृक्षारोपण और बांटी राहत सामग्री

कोरोना को हराने के बाद उत्तराखंड के काबीना मंत्री सतपाल महाराज फुल फाॅर्म में आ गये हैं आज महाराज ने ऋषिकेश पंहुच कर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल को दी बधाई, किया स्मृति वन में वृक्षारोपण किया और बांटी राहत सामग्री आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल को उनके घर जा कर जन्मदिन की बधाई दी। उनके जन्मोत्सव पर आज ऋषिकेश में आरटीओ कार्यालय के निकट स्मृति वन में सवेरे 11 बजे आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। परमपिता परमेश्वर पीयूष अग्रवाल को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें, यही मेरी कामना है। यही नहीं महाराज ने वहां ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया।

इसके बाद सतपाल महाराज ने अखिल भारतीय आयुुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भाग लेते हुए मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने व आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान की संभावनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जा रहे बेहतर उपचार के लिए निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत व अन्य चिकित्सकों का आभार जताया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि उत्तराखंड में हरसाल लाखों की संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक पहुंचते हैं, ऐसे में एम्स संस्थान राज्य में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि ऐसा करने से क्षेत्र में टूरिज्म को और अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे उत्तराखंड की आर्थिकी में इजाफा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि एम्स मुख्यतः एलोपैथिक संस्थान है, मगर ऋषिकेश जैसे स्थान पर होने की वजह से इसमें आयुष के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, इसलिए हमें आयुष और एलोपैथी का एक ऐसा ससमग्र कार्य क्षेत्र तैयार करना होगा जिससे कि इस क्षेत्र में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके।