केरल में हथनी को बम खिलाने के बाद अब राजस्थान में ऊंटनी की टांगे काट कर बर्बरता की हदें पार

मानवता को शर्मशार करने वाली अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना राजस्थान की बताई गई है। 
केरल में हुई हथिनी की क्रूरता पूर्वक हत्या के बाद अब यह नयां और हृृद विदारक मामला राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर के साजनसर आया है। यहां एक ऊंटनी किसी के खेत में घुस गई फिर क्या था वहां के क्रूर युवकों ने ऊंटनी के पैर काट दिए 
फिर भी उनका घिनौना दिमाग पसीजा नहीं और उसके पैर की हड्डियां निकाल कर फेंक दी। 
एक बेजुबान पशु क्या सीमाओं को समझेगा इसके लिए इतनी बड़ी सजा ऊंटनी को दी गई जबकि ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है ।
एक तरफ उत्तराखंड है जहां घोड़े के टूटे हुए पैर के लिए अमेरिका से भी डाक्टर बुलाये गये। दूसरी तरफ राजस्थान और केरल के उदाहरण हैं जहां की घिनौनी खबरों से मानवता शर्मसार हो जाती है। अब पशु प्रेमियों और पर्यावरण के जानकार और स्थानीय लोगों ने सरदारशहर प्रशासन और राजस्थान सरकार से मांग की है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भारत सरकार का वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भी इसका संज्ञान ले। #justice_for_camel