प्रधानमंत्री द्वारा पैर धोये जाने के बाद सफाई कर्मी ने कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छकारों के पैर धोये जाने पर फाई कर्मी ने कहा “मैंने तो सोचा मुझे मोदी जी के पैर धोने हैं लेकिन यहां तो उल्टा हो गया मोदी जी ने मेरे पैर धोये, इसी खुशी से आंख भर आई”  विदित है कि सफाई कर्मियों को सम्मान देने के उद्देश्य से और गंगा सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने की लिए स्वच्छ कारों को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में गंगा नदी में डुबकी लगाने के अवसर पर यह स्वच्छता कर्मियों के पैर पखारे उसके बाद उन्हें भोजन कराया गया और सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पल उनके मानस पटल पर सदैव साथ रहेंगे उन्होंने कहा कि देश के स्वच्छ कार भारतीय संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि स्वच्छ कारों का सर्वत्र सम्मान होना चाहिए