महिलाओं के बाद अब पुरषों के बाल भी कटे

अभी तक चोटी कटने के मामले लड़कयिों और महलिाओं को लेकर ही सुने गए, लेकिन अब आदमी के बाल भी कट गये। युवक ने जब अपने सिर पर हाथ लगाया तो वह सदमे में आकर बेहोश हो गया। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि भट्टा कॉलोनी में किसी ने अफवाह फैला दी कि काली रात है इसलिए जागते रहे। सरदार जोगेंद्र सिंह परिवार के साथ जागता रहा। उनका दावा है कि रात करीब 1 बजे जोगेदर की पत्नी ने परना बांधने को कहा तो जोगेंदर के बाल कटे हुए थे। इस के बाद वह बेहोश हो गया।

वहीं बुधवार को हरिद्वार में भी एक महलिा की नहाते समय चोटी कटने की घटना सामने आयी। जैसे ही चोटी कटी तो महलिा की चीख निकल गई। वह इतने सदमे में आ गई कि बेहोश हो गई। उत्तराखंड में बाल कटने के दर्जनों मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी में भीमताल की ब्लाक रोड निवासी इनाज परवीन 14 वर्ष पुत्री खलीक के बाल कटने से हडकंप मच गया। छात्रा 9वीं में पढ़ती है। उसने बताया कि वह सो रही थी तभी उसके बाल कटे। वहीं हल्द्वानी के ही गोलापड़ाव हाथी खाल गौलागेट पर 11 की छात्रा के भी बाल कट गए।

आश्चर्यजनक रुप से बाल काटे जाने का मामला गले नहीं उतर रहा है 21 वीं सदी में और सीसीटीवी कैमरों के हाईटेक युग में चुड़ैल अथवा किसी ऊपरी हवा द्वारा बाल काटे जाने की घटना आसानी से हजम नहीं हो रही है, सरकार और जांच एजेंिसयों को इन बाल काटे जाने की घटनाओं की गंभीर पड़ताल करनी चाहिए। यह घोरतम अपराधिक मामले है। आज बाल कटे कल नाक भी कट सकती है, ऐसी वारदातों को हल्के में लेने से अपवाहों और अंधविश्वास का माहौल भी बनता है।