मेहाजबी कुरेशी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर उपचार के लिए एयर एम्बूलेंस से भेजा एम्स ऋषिकेश

त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बगैर पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है। सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत को आत्मसात किए हुए है। मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat के निर्देश पर जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्राम मौली गांव निवासी श्रीमती मेहाजबी कुरेशी को उपचार के लिए एयर एम्बूलेंस से एम्स ऋषिकेश लाकर भर्ती कर दिया गया है। श्रीमती मेहाजबी कुरेशी जो कि 07 माह की गर्भवती महिला है। उनको चिकित्सक ने सुरक्षित प्रसव के लिए एम्स ऋषिकेश रैफर किया। सड़क मार्ग से ऋषिकेश लाए जाने में खतरा होने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाने को एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री जी से किया गया था। जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरन्त हेलीकॉप्टर भेजने की संस्तुति प्रदान कर उन्हें एम्स में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।