वायुसेना ने पीओके में घुसकर मारे 300 आतंकवादी, भारत में घुस रहा पाक ड्रोन भी उडा़या!

 हरीश मैखुरी

अभी- अभी : भारतीय सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी ड्रोन…भारतीय सेना ने आसमान में ही उड़ाया। जबकि जवाब देने आया पाकिस्तानी एफ-16 दुम दबाकर भाागा।  इससे पहले आज तड़के पीओके में एक ऑपरेशन को घर में घुस कर 200 – 300 आतंकवादी जहन्नुम भेजे गए। जिसमें मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर, ताल्हा सैफ और साला यूसुफ भी मारा गया। 

शुक्र मनाओ हमारे फाईटर जैट लौहर , इस्लामाबाद तक नहीं गये आतंक के सारे अबू मामू मारे जाते ? भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज 2000 ने पीओके में घुसकर 12 मिराज -2000विमानों ने 1000 लेजर गाइडेड बमों से पाकिस्तानी जैश ए मोहम्मद के सभी सीमावर्ती ठिकाने तबाह किये। सूत्रों के मुताबिक 200 – 300 से ज्यादा आतंकियों मारे गये। पाकिस्तान के बालाकोट मुजफ्फराबाद व चकोटी कैम्प में थे आतंकवादी। पुलवामा के शहीदों के लिए बड़ा सम्मान और श्रध्दांजलि दी मोदी सरकार और वायु सेना ने । पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल क्रॉस की है. पाक आर्मी प्रवक्ता ने इस तबाही के चित्र भी शेयर किए। जवानों की शहादत की तेरहवी पर हमारी सेना ने बदला ले पाक परस्त लोगोों के मुंह पर तमाचा मारा. ये नया भारत है 12 दिन पहले का बदला 12 मिराज 2000 से लिया गया। मोदी कैबिनेट ने कल ही तीनों सेनाओं के अध्यक्षों समेत विदेशों में तैनात सुरक्षा अधिकारियों की मीटिंग ली थी  

इस कार्यवाही की सारे देश में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है विशेषकर लोग पुलवामा का हिसाब चुकता करने के लिए मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। और भारत का मान बढ़ाने के लिए जगह जगह जल्द से और खुशियां मनाने की दृश्य देखे जा रहे हैं। जिनका कहना था कि हथियार 26जनवरी को दिखाने के लिए रखे गए हैं आज 26फरवरी है। सनद रहे। वैसे इमरान खान अभी ये नहीं कह सकते कि भारत ने शांति के लिए आख़िरी मौक़ा दिए जाने की उनकी अपील को ठुकरा दी क्यूंकि भारतीय वायुसेना ने जैसे बालाकोट में बम गिराए हैं वैसे ही वो इस्लामाबाद में भी गिरा सकती थी। पाकिस्तान सरकार ने जनवरी 2004 में भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए अपने नियंत्रण के तहत अपनी जमीन या क्षेत्र की अनुमति नहीं देने के लिए एक प्रतिबद्धता बनाई थी। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान अपनी सार्वजनिक प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा। नहीं तो फिर से ब्रह्म मुहूर्त में ब्रह्मोस – नमो नमो। जय हिन्द।??