गैरसैंण राजधानी के लिए एक मंच पर आए देहरादून के सभी छात्र संगठन

*गैरसैंण राजधानी के लिए एक मंच पर आए देहरादून के सभी छात्र संगठन*

अब प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं के साथ किया जाएगा *‘युवा संवाद’*

देहरादून: गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाए जाने को लेकर देहरादून के सभी छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं।शुक्रवार को देहरादून के सबसे बड़े डिग्री कालेज डीएवी कालेज में तमाम छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेता एक छत के नीचे जुटे और स्थाई राजधानी के मुद्दे पर संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में एकमत से यह फैसला लिया गया कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की इस मुहिम को मजबूती देने के लिए जल्द ही प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं के साथ ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन युवा संवाद कार्यक्रमों को सभी छात्र संगठन मिल कर चलाएंगे। गैरसैंण के मुद्दे पर सभी छात्र संगठनों का एक मंच पर आना अपने आप में बड़ी बात है। इससे राजधानी को लेकर चल रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन को मजबूती मिलना तय है। ‘गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान’ द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में आर्यन छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई, एसएफआई, दून विश्व विद्यालय छात्र परिषद के प्रतिनिधि, श्री गुरुराम राय पीजी कालेज छात्र संघ के प्रतिनिधि, सत्यम ग्रुप तथा विकास ग्रुप के सदस्यों समेत तमाम भूतपूर्व छात्र संघ पदाधिकारी शामिल हुए। गैरसैंण राजधानी अभियान की तरफ से रघुवीर सिंह बिष्ट, रवींद्र जुगरान, प्रदीप सती और ललित जोशी ने गैरसैंण के मुद्दे पर छात्रों के सामने बातें रखीं। वक्ताओं ने गैरसैंण को प्रदेश की तमाम समस्याओं का समाधान बताते हुए बिंदुवार इसके पक्ष में तर्क रखे। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ की दुष्कर परिस्थितियों को समझने और पहाड़ के मुताबिक नीति-नियोजन के लिए राजनेताओं और अफसरों का पहाड़ में रहना जरूरी है और यह तभी संभव होगा जब गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी घोषित किया जाएगा। इस दौरान छात्रों ने वक्ताओं से तमाम बातों को लेकर सवाल भी किए जिनका वक्ताओं ने जवाब दिया। संवाद कार्यक्रम का संचालन डीएवी छात्र संघ के महासचिव सचिन थपलियाल, भगवती प्रसाद मैंदोली और मोहन भण्डारी ने किया। सतीश धौलाखंडी और जयदीप सकलानी ने जनगीत गाकर कार्यक्रम को और सुंदरता दी। कुल मिलाकर तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चले इस ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के बाद गैरसैंण को लेकर चल रही प्रदेशव्यापी मुहिम को मजबूती मिलना तय है। 

कार्यक्रम में आर्यन छात्र संगठन से प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा, सतीश पंत, सोबन नेगी, विनोद बगियाल, सूरज भट्ट, एबीवीपी से कमलेश भट्ट, देवेंद्र सिंह, जीतू बिष्ट, एनएसयूआई से स्वाति नेगी, डिम्पल शैली, नित्यानंद, संदीप चमोली, एसएफआई से प्रदेश महासचिव देवेंद्र रावल, विपिन पंवार, शैलेन्द्र, सत्यम ग्रुप से नरेंद्र शर्मा, कपिल शर्मा, विकास ग्रुप से गणेश धामी तथा प्राउड पहाड़ी टीम समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।