केन्द्रीय विद्यालय की बालिकाओं से छेड़छाड़ का आरोप, लाइब्रेरियन अटैच

 चमोली गोपेश्वर – केंद्रीय विद्यालय छेड़छाड़  मामले में विभागीय जांच आगे बढ़ रही है, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा इस बाबत  उच्चाधिकारियों को अवगत कराया , विभाग ने  मामले में आरोपी लाइब्रेरियन को राजगढ़ी, उत्तरकाशी जनपद में अटैच कर दिया। 27 सितंबर को विभागीय जांच टीम ने देहरादून से गोपेश्वर पंहुच कर जांच की और सम्बन्धितों का पक्ष भी जाना। समझा जा रहा है कि विभाग लाइब्रेरियन के विरुद्ध आगे की कार्यवाही कर सकता है, जिला प्रशासन के अनुसार मामला संज्ञान में है, विभागीय कार्यवाही की जा रही है । पुलिस के अनुसार मामले में शिकायत दर्ज होने पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम में भी छेड़छाड़ के आरोप में एक संविदा कर्मी को बर्खास्त कर उसके विरूद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। ऐसी स्थितियां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे महाअभियान के लिए चुनौती न बनें ।