अमेरिका की पहली महिला और सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी तुलसी गेबार्ड?

हरीश मैखुरी

भारत के लिए भी खुशी का विषय है कि अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हैं। अमेरिकी सेनेट में हवाई का प्रतिनिधित्व करने वाली डेमोक्रेट सांसद तुलसी बेबार्ड ने कहा, ‘मैंने तय कर लिया है कि मैं चुनाव लड़ूंगी। अगले सप्ताह इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।चुनाव के प्रमुख मुद्दों में शामिल स्वास्थ्य सुरक्षा, आपराधिक न्याय सुधार और जलवायु परिवर्तन को रेखांकित करते हुए डेमोक्रेट नेता ने कहा, ‘मेरे लिए यह निर्णय लेने के कई कारण हैं। अमेरिकी लोगों के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में मुझे चिंता है और जिन्हें मैं हल करने में मदद करना चाहती हूं।’

अपनी प्राथमिकता के बारे में गेबार्ड ने कहा, ‘सबसे मुख्य मुद्दा है, युद्ध और शांति का मुद्दा। ऐसा पहली बार होगा जब किसी हिंदू को अमेरिका के किसी दल की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी मिलेगी। अगर गेबार्ड 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीत जाती हैं, तो वे अमेरिका की पहली महिला और सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी। भारतीय महिलाओं के लिए यह महिला प्रेरणा का विषय है।