उत्तराखंड के अन्नू ने फ्रांस में जीता सिल्वर मेडल, किया देश और प्रदेश का नाम रोशन

उत्तराखंड के अन्नू कुमार ने फ्रांस में चल रही वर्ल्ड स्कूल एथलीट प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने 800 मीटर की दौड़ 1ः 53 मिनट में पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के प्रिंसिपल मनोज शर्मा ने दी। बता दें कि अन्नू कुमार का चयन अंडर-17 में हुआ था, लेकिन अन्नू कुमार ने अंडर-19 एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर यह मेडल जीता है। इस जीत से उन्होंने भविष्य में होने वाले ओलंपिक में देश के लिए मेडल की संभावना जगा दी है। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने अन्नू को इस कामयाबी के लिए बधाई दी।