लहूलुहान युवक को इलाज बजाय पुलिस को बयान की चिंता

बलौदाबाजार के भटगांव में सड़क हादसे में घायल एक युवक को पहले अस्पताल भेजने के बजाय पुलिस वाला घटनास्थल पर ही बैठकर घायल का बयान दर्ज करने लगा। शायद वह भूल गया कि युवक लहूलुहान है और समय पर अस्पताल न पहुंचाने से उसकी मौत भी हो सकती है। दरअसल में मनपसार निवासी मेवालाल साहू अपनी सास सहोद्रा बाई को बाइक पर लेकर बिलाईगढ़ जा रहा था। भटगांव के झुमरपाली के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें मेवालाल बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पहुंचे एक पुलिस वाले ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसका बयान लेना शुरू कर दिया। रास्ते पर पड़ने वाले बिजली खंभे को ठोकते हुए बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मारकर सरसींवा की ओर भाग गया। पुलिस को सूचना मिलने पर ट्रक चालक को सरसीवां थाना में पकड़ा गया। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी लगते ही भटगांव चैकी के एसआई जीआर कुर्रे दलबल के साथ पहुंचे और अपनी व्यवस्था में तीनों घायलों को तुरंत बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र भेजे। जहां स्थिति को देखते हुए तुरंत रायपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। देशभर में कहीं भी सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए। जहां डॉक्टर बिना किसी पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के इलाज शुरू करे। इलाज शुरू होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाए।