मसूरी गोलीकांड के बलिदानी आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून 2 सितंबर मसूरी गोलीकांड के शहीद आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद आंदोलनकारियों के अथक प्रयासों से उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। अपने प्राणों की आहुति देने वाले

राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है। पलायन को रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

देहरादून स्थित विधानसभा परिसर में आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण शहीदों के संघर्ष व बलिदान से हुआ है। उत्तराखंड राज्य को प्राप्त करने के लिए अनेक लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है परंतु हमें उन शहीदों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनके संघर्ष के बल पर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। 
विधानसभा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि जब उत्तराखंड राज्य आंदोलन चल रहा था उस समय महिला, पुरुष, विद्यार्थी, पत्रकार, एडवोकेट सभी समुदाय ने एकजुट होकर के राज्य की लड़ाई लड़ी थी l और एक लंबे संघर्ष के बाद उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। 
उन्होंने कहा है कि मुझे भी राज्य निर्माण आंदोलन में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ उस समय लोगों के अंदर उत्तराखंड राज्य निर्माण का जो जज्बा था उसी का परिणाम है कि आज हमें उत्तराखंड मिला l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि अब इस प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में हर व्यक्ति को अपनी निष्ठा लगन व कार्य के प्रति समर्पित होकर एक आदर्श प्रदेश स्थापित करना है इस और सभी को प्रयास करना चाहिए। 
इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, विधानसभा के उप मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद , राकेश पाल, बालम सिंह बगड़वाल, रविंद्र रावत, रवि बिष्ट , राजीव बहुगुणा प्रवीण जोशी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

मसूरी गोलीकांड के सभी नायकों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री  अरविंद पांडे , कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी श्रद्धांजलि दी। हमारे न्यूज़ पोर्टल breakinguttarakhand.com की ओर से मसूरी गोलीकांड के बलिदानी आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। 💐🙏उत्तराखंड आंदोलनकारियों में जिन्होंने भी अपना बलिदान दिया उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सभी आंदोलनकारियों को समान भाव से समदर्शिता से देखा जाय। और एक जैसी सुविधाएं और पेंशन राशि दी जाए। आंदोलनकारियों में भेदभाव करना आंदोलन की भावनाओं के साथ भेदभाव ही तो है।🚩