ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड सरकार के पहल की सराहना

कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार से जो अनुरोध किया है उसकी कर्मचारियों में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को आ रही है। कर्मचारियों ने कहा कि कोई तो है जिन्होंने हमारी #ओपीएस ओप्स ops यानी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पहल की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारियों ने की यह बहुत पुरानी मांग है और वह विभिन्न माध्यमों से विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी एक्टिव रहते हैं इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि ओल्ड पेंशन बहाली की दिशा में कदम उठाएं।

ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष कर रहे कर्मचारियों ने कहा “नये कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की लिये उत्तराखंड सरकार की सिफारिश के लिये आभार. केंद्र सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ ही उत्तराखंड सरकार भी राज्य कर्मचारियों को शीघ्र ही पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की अपेक्षा हैै। उन्होंने कहा कि नई पेंशन प्रणाली सरकार द्वारा कर्मचारियों के बुढ़ापे के आर्थिक हितों के विरुद्ध जाकर नौकरशाहों के दबाव में लायी गई योजना है लेकिन अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की सराहनीय पहल से उम्मीद बंधी है कि हमारा संघर्ष रंग ला रहा है”