सेना ने लश्कर के चार आतंकी किए ढे़र, पैरा कमांडो शहीद

 

मंगलवार को सेना ने कुपवाड़ा-उत्तरी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुपवाड़ा जिले में दो भीषण मुठभेड़ में लश्कर के चार आतंकियों को मार गिराया है। दुसरे मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो शहीद हो गया। पहली मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुई थी जिसमें सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था और इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद मिला है। वहीं, दूसरी मुठभेड़ कुपवाड़ा के जुरहामा जंगल में हुई जहां आतंकियों से जारी मुठभेड़ में पैरा स्पेशल फोर्स के एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं, वहीं एक आतंकी को मार गिराया गया है लेकिन इस आतंकी का शव बरामद नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार सेना की ओर से कश्मीर के कई इलाकों में सोमवार शाम से ही गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि कुछ आतंकी मागम के खार मोहल्ले में देखे गए हैं, जिसके बाद सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी कर आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस जानकारी पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, पैरा स्पेशल फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इस इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान सख्त घेराबंदी देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद ऑपरेशन में शामिल जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी तो मार गिराया गया है।