23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले मानसून सत्र में विधायकों से वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था, सत्र से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष कोरोना पॉजिटिव, मैक्स सिफ्ट

 देहरादून :—23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को देहरादून स्थित विधानसभा भवन के सभा मंडप का निरीक्षण किया।
      श्री अग्रवाल ने कहा है कि एनआईसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के माध्यम से  विधायकों को वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है ।

      विधानसभा अध्यक्ष  ने आज विधिवत सभा मंडप में इसकी टेस्टिंग भी की। उन्होंने कहा है कि हर प्रकार से विधायक अपनी बात रख सकेंगे ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही कोई भी सदस्य अपनी बात रखने से वंचित नहीं रहेंगे । उन्होंने कहा है कि हर विधायक को अपनी बात रखने का मौका प्रत्यक्ष अथवा वर्चुअल माध्यम से मिलेगा ।

   श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा सत्र के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव से बचने के लिए सभी प्रकार से तैयारियां की जा रही है। 

     इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, एनआईसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के अधिकारी गण उपस्थित थे 

 
   इधर विधानसभा सत्र से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित पाई गई, शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल होने का दावा करते हुए उनके पुत्र सुमित हृदयेश द्वारा नेता प्रतिपक्ष को देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था मिल सके इसलिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया। इस मध्य नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वह अपने को ठीक महसूस कर रही हैं और जल्दी वापस अपनी विधानसभा आयेंगी। उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाए । वहीं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमित होने के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से उन्हें देहरादून मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया है।breauttarakhand.com की ओर से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की शीघ्र स्वस्थ होने और विधानसभा सत्र के सफल संचालन की शुभकामनाएं ।