पकड़े गये सैक्स रैकेट चलाने वाली तीन युवतियां और दोनों दलाल, कार से चलाते थे अनेक शहरों में धन्धा

रुद्रपुर में  सेक्स रैकेट पकड़ा गया, पुलिस ने दो युवक और तीन युवतियों को अभिरक्षा में लिया  है। बताया गया कि पकड़ी गई तीनों युवतियां सेक्स रैकेट का काम करती थी। जबकि दो युवक बीच में दलाली का काम किया करते थे। दोनों युवक ग्राहकों को लाने के बाद युवतियों से कमीशन लिया करते थे । इसी की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा दिनेशपुर मोड़ से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ के बाद रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी ममता बोरा द्वारा पूरे मामले का अनावरण किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह होटलों में एक रात के लिए युवतियों 10 हजार रुपये एक उपलब्ध कराते हैं। इसमें से तीन हजार रुपये युवतियों को देते हैं और सात हजार रुपये वह दोनों आपस में बांट लेते हैं। यह काम पांचों मिलकर लंबे समय से कर रहे हैं। यह धंधा उनका रुद्रपुर, हल्द्वानी के साथ ही नैनीताल में ही चलता है। युवतियों का कहना था कि दोनों युवक उन्हें काम दिलाते थे, इसलिए यह दोनों जहां उन्हें बुलाते थे,वहां चले जाते थे। उनके पास से पांच मोबाइल, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम, एक पेन कार्ड, 2900 रुपये और कार प्राप्त की गयी। बाद में पुलिस ने पांचों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। 


पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण 

  1. रियासत अली पुत्र शराफत अली निवासी पहाडगंज वार्ड नं015 रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर
  2. विवेक बोस पुत्र बिन्दे बोस निवासी चन्दनगढ़ वार्ड नं03 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 28 वर्ष |
  3. नजीरा बीबी उर्फ मीना पत्नी अकरम बेद पुत्री आबेद आली शेख निवासी फतीकी घौराडाल साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल, हाल निवासी जज फार्म बी-27 हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र
    32 वर्ष
  4. लीमा रॉय पत्नी सुप्रभात निवासी ग्राम बामून गाछी थाना बारासत जिला नॉर्थ 24 परगना
    वेस्ट बंगाल उम्र 20 वर्ष हाल निवासी आई.टी.आई. रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल।
  5. लक्ष्मी रॉय पत्नी गणेश निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष, पुत्री नारायण राम निवासी आजादनगर आदित्य वार्ड नं02 रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंहनगर हाल निवासी श्यामपुर फाटक खत्री रोड थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड।