उत्तराखंड से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाली साहित्यकार आशा बिष्ट, टिहरी की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट का मिशन हौसला

उत्तराखंड से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाली एकमात्र साहित्यकार आशा बिष्ट को हार्दिक बधाई।

उत्तराखंड के गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर में सेवारत अतिथि शिक्षिका डा. आशा बिष्ट की कविता रचना को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय संस्था गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भारत के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं पर शोध काव्य प्रतियोगिता अप्रैल माह में आयोजित की थी, जिसमें अब तक देश के 131 अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों पर आधारित विभिन्न रचनाकारों के शोध काव्य संकलन के लिए चयनित किए गए हैं। गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के हिंदी विभाग में वर्ष 2015 से अतिथि शिक्षिका के रूप में सेवारत डा. आशा बिष्ट ने बिलियर्ड्स (स्कूनर) खिलाड़ी पंकज आडवाणी पर रचित शोध काव्य रचना भेजी, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। देश व दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आई रचनाओं में उनकी रचना को 26वां स्थान दिया गया है।

डा. आशा बिष्ट ने गढ़वाल की लोकगाथाओं पर शोध कार्य किया है। उनकी गढ़वाल का ऐतिहासिक, सामाजिक, धार्मिक भावनाओं पर अध्ययन पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की ओर से ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। डा. आशा बिष्ट की की उपलब्धि गौरवपूर्ण क्षण है। साभार- गढ़वाली ब्राह्मण से 

‘मिशन हौसला’ – वैश्विक महामारी कोरोना के इस भयावह काल में टिहरी जिले की एसएसपी Tripti Bhatt ने एक शानदार मुहीम ‘मिशन हौसला’ प्रारम्भ की है जिसके तहत ‘HELLO TEHRI’ नामक हेल्पलाइन जारी की गई है।

HELLO TEHRI के नंबर 9193022666 पर मात्र संदेश भेज आप किसी भी प्रकार की सहायता मांग सकते है और संदेश भेजते ही आपको तत्काल निकटतम पुलिस थाने-चौकी से सहायता प्राप्त होगी।

जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘मिशन हौसला’ के तहत कोरोना संक्रमण के दौर में गरीब-वृद्ध-असहाय लोगों की मदद का सफर लगातार जारी है। टिहरी पुलिस निरंतर जरूरतमन्दों को भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन सिलिंडर तथा अन्य हर प्रकार की आवश्यक वस्तुओं को पहुंचा रही है। तृप्ति भट्ट जी तथा उनकी पूरी पुलिस टीम इस भयावय काल में किसी मसीहा की भाँति जनसेवा में जुटी है। टिहरी पुलिस को ह्रदय से आभार एवं नमन।

साभार – अमित तोमर जी