बिगब्रेकिंग – अशोक कुमार बनाये गये उत्तराखंड के नये पुलिस महानिदेशक

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को उत्तराखंड का नयां पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वर्तमान डीजीपी आईपीएस अनिल रतूड़ी इसी 30 नवम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वे एक अत्यंत ईमानदार अधिकारी रहे हैं। अब राज्यपाल के अनुमोदन के पश्चात अशोक कुमार को उत्तराखंड का नयां डीजीपी बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अशोक कुमार चमोली के एसपी, एसएसपी हरिद्वार, डीजीपी ला एण्ड आर्डर आदि अनेक पदों पर रह चुके हैं और बहुत अनुभवी और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं। साथ ही कानून और अनुशासन के विशेेषज्ञ भी हैं। IPS अशोक कुमार को इसी वर्ष देश का सबसे सक्रिय आईपीएस भी चुना गया। आपने बीएसएफ के कमिश्नर रहते हुए केदारनाथ आपदा में उस क्षेत्र की जीवटता से सेवा की और केदारनाथ धाम की तरह विनष्ट हुआ कालीमठ बाजार पुनः संवारा था। अशोक कुमार के पास उत्तराखंड में डीजीपी के रूप में लम्बी पारी है। उनका कार्यकाल 30 नवम्बर 2023 को पूरा होगा। उत्तराखंड के 11वें डीजीपी अशोक कुमार का जन्म 1964 में हरियाणा के पानीपत के कुराना गांव में हुआ, इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय से उनकी प्राथमिक शिक्षा पूरी हुई। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक किया। अशोक कुमार उत्साही और प्रयोगधर्मी पुलिस अधिकारी हैं। भ्रष्टाचार के विरूद्ध उन्होंने अनेक अभियान भी अब तक चलाये हैं। अशोक कुमार खुद एक खिलाड़ी हैं जब वे चमोली में एसपी थे तब वे जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बैडमिंटन खेलते देखे जाते थे। अब वे खेलो में युवाओं को प्रोत्सहित करते हैं, उन्होंने अपने अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक भी लिखी “खाकी में इंसान “। 1994 में जब उत्तराखंड राज्य आंदोलन अपने चरम पर था तब अशोक कुमार चमोली के एसपी थे अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में रामपुर तिराहा कांड के बाद चमोली में भी कर्फ्यू लगा लेकिन यह अशोक कुमार की ही रणनीति थी कि आंदोलनकारियों को येन केन प्रकारेण नियंत्रित तो किया गया लेकिन यहां किसी की जान-माल की क्षति नहीं हुई। 

उनके पास उत्तराखंड में बतौर डीजीपी लम्बी पारी है। उनका कार्यकाल 30 नवम्बर 2023 को पूरा होगा। उनके विशाल अनुभवों का लाभ उत्तराखंड को मिलेगा इसी प्रत्याशा के साथ breakinguttarakhand.com की ओर से डीजीपी अशोक कुमार को बधाई और शुभकामनाएं

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “#उत्तराखंड के नये पुलिस महानिदेशक #अशोक_कुमार जी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। अभूतपूर्व शानदार कार्यकाल के लिये निवर्तमान होने वाले पुलिस महानिदेशक श्री #अनिल_रतूड़ी जी को हार्दिक धन्यवाद और भविष्य के लिये बहुत सारी शुभकामनाएं।” बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी उनको उत्तराखंड का डीजीपी नियुक्त होने पर बधाई दी है।