मुख्यमंत्री पंहुचे शहीदों की अंत्येष्टि में, शहीद को कंधा भी दिया

 हरीश मैखुरी

कश्मीर के कुपवाड़ा में चरमपंथी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार देवेंद्र सिंह राणा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचे। उन्होंने यहां शहीद देवेंद्र के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी उनके साथ केदारनाथ के विधायक मनोज रावत और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी थे, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घड़ियाल इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है शहीद के परिवार को जो भी सहायता उत्तराखंड सरकार से होगी वे निश्चित रूप से इस परिवार के साथ खड़े रहेंगे। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी गढवाल पंहुच कर कश्मीर कुपवाड़ा में इस्लामिक चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवान अमित कुमार अंथ्वाल की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवान अमित कुमार को रांसी मैदान पौङी में अंतिम सलामी दी और उनकी पार्थिव देह को कंधा भी दिया। मुख्यमंत्री ने परिवार के इकलौते चिरागके बुझने पर परिवार को ढ़ाडस बंधाते हुए कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता है सरकार आपके साथ खड़ी है।