कांग्रेस की श्रीनगर जनाक्रोश रैली में राजेन्द्र भण्डारी ने दी मुख्यमंत्री को बद्रीनाथ सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती तो महेंद्र भट्ट ने कही ये बात

रिपोर्ट ✍️हरीश मैखुरी

श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर निकाली जनाक्रोश रैली। रैली में कांग्रेस के बड़े चेहरे रैली में शामिल हुए 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, किशोर उपाध्याय, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश समेत केदारनाथ विधायक मनोज रावत, श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल समेत कई बड़े नेता मौजूद श्रीनगर के विभिन्न मार्गो से निकाली रैली जहां हज़ारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जन आक्रोश रैली में मौजूद रहे रैली के बाद श्रीनगर के गोला पार्क में किया गया जनसभा का आयोजन

उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और भाजपा की जनता से ‘वादाखिलाफी’ के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को पौडी जिले के श्रीनगर में जनाक्रोश रैली निकाली तथा जनसभा की। हालांकि, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश बेहोश हो गईं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ह्रदयेश को निकटवर्ती देवप्रयाग में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घंटे के बाद वह स्वस्थ हो गयीं। उन्होंने बताया कि वह रक्तचाप कम जो जाने के कारण बेहोश हुई थीं। बाद में इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती, यानी तीसरे हॉस्पिटल शिफ्ट की गई।

उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और भाजपा की जनता से ‘वादाखिलाफी’ के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को पौडी जिले के श्रीनगर में जनाक्रोश रैली निकाली तथा जनसभा की।
हालांकि, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश बेहोश हो गईं।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ह्रदयेश को निकटवर्ती देवप्रयाग में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घंटे के बाद वह स्वस्थ हो गयीं। उन्होंने बताया कि वह रक्तचाप कम जो जाने के कारण बेहोश हुई थीं।
इससे पहले, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर हुई इस जनाक्रोश रैली में इंदिरा ह्रदयेश के अलावा पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित किशोर उपाध्याय और मनीष खंडूरी तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देवप्रयाग के दर्शन कर भगवान राम से जन विजय की कामना करते हुए यात्रा आरम्भ किया।
जनाक्रोश रैली के दौरान रामलीला मैदान तथा गोला बाजार में आयोजित विशाल सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेईमानी व बेरोजगारी को नियंत्रित करने में न सिर्फ पूरी तरह असफल रही, बल्कि इनके संवर्धन में संलिप्त रही |
उन्होंने कहा, ‘ चाहे लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रकरण हो, या घोटालों की जाँच का, सरकार हमेशा टालमटोल करती दिखी |’
उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही और यही नहीं, पहले से मौजूद रोजगार के अवसर भी उसने समाप्त कर दिए गए।
सिंह ने कहा कि महंगाई ने तो आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है और आज पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं |
रैली में उमड़े जनसैलाब से उत्साहित सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती जनता ने शुरू कर दी है और लोगों का कांग्रेस के प्रति यह सहयोग व समर्थन निश्चित ही उत्तराखंड के लिए एक नया सवेरा लेकर आएगा।
   इस रैली में चर्चित रहा पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी का वो भाषण जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत को बद्रीनाथ सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि जमानत भी नहीं बचेगी। 

इस पर तंज कसते हुए बद्रीनाथ सीट से मुख्यमंत्री तीरथसिंह के लिए सीट छोड़ने की पेशकश करने वाले विधायक महेंद्र भट्ट ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस की श्रीनगर जनाक्रोश रैली में राजेन्द्र भण्डारी ने दी मुख्यमंत्री को बद्रीनाथ सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती तो महेंद्र भट्ट ने कहा कि  अच्छा होता यदि क्षेत्र के विकास की चाहत रखने वाले अगर ये घोषणा करते कि हम मुख्यमंत्री जी को निर्विरोध जिताकर भेजेगे।तो कितना अच्छा होता।

ये होती है क्या विकास की सोच?
इनकी चुनोती के लिए मैं ही काफी हुँ,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ रावत जी एक दिन भी प्रचार में नही आएंगे,तब भी जीताकर भेजूँगा।
मुझे सीमान्त क्षेत्र का विकास देखना है, और इन्हें अपना विकास। जनता सब जानती है। 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी देहरादून में भी मंहगाई के विरूद्ध बड़ा प्रदर्शन कर चुकी है जिसमें #राजीव_भवन राजपुर रोड, देहरादून से गांधी पार्क, देहरादून तक माननीया #सोनिया_गांधी जी और माननीय #राहुल जी के नेतृत्व में #महंगाई के विरुद्ध विशेष तौर पर गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने के लिये चलाये जा रहे महा अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड राष्ट्रीय महासचिव वे पंजाब प्रभारी श्री हरीश रावत जी ने कांग्रेस भवन से एक “#ऑटो_रिक्शे” को अपने हाथों से #खींचकर गांधी पार्क तक लेकर गये और #गांधी_पार्क पर एक “#गैस_सिलेंडर” को #कन्धे में रखकर गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि, कमरतोड़ वृद्धि के विरोध में अपना प्रदर्शन/आक्रोश दर्ज किया। इस दौरान उत्तराखंड #किसान_कांग्रेस_प्रदेश_अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री #सुशील_राठी जी के साथ उत्तराखंड किसान कांग्रेस के #सैकड़ों #पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन में भागीदारी की lकार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय जी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल जी, शूरवीर सजवाण जी, सुरेंद्र कुमार जी, प्रभु लाल बहुगुणा जी, पूर्व विधायक राजकुमार, राजपाल सिंह जी, पूरन सिंह रावत जी, मनीष नागपाल, राजीव जैन, डॉ. आर.पी.रतूड़ी जी, गुलजार अहमद, विनोद चौहान, जसबीर सिंह रावत, कमल सिंह रावत, विरेंद्र सिंह रावत, मदन लाल जी, विरेंद्र पोखरियाल जी, श्रीमती अनुपमा रावत, श्रीमती मंजू तिवारी, श्रीमती गोदावरी थापली जी, श्रीमती कमलेश रमन, श्रीमती गरिमा दसौनी, श्रीमती पर्णिता बड़ोनी, श्रीमती उर्मिला थापा, श्रीमती आशा बिष्ट, श्रीमती पुष्पा नेगी, श्रीमती हेमा पुरोहित, श्रीमती शशि वर्मा, श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, श्रीमती आशा टम्टा, अनुराधा तिवारी, सुमित्रा ध्यानी, साधना तिवारी, मनोज नौटियाल, जयेंद्र रमोला, विपुल जैन, कुलदीप कुमार, ओमप्रकाश सती, राजवीर चौहान, राव अफाक, मनीष कर्णवाल, आयुष गुप्ता, धर्मेंद्र प्रधान, संजय सैनी, अरुण चौधरी जी,संग्राम सिंह पुंडीर, श्याम सिंह चौहान, दिनेश चौहान, गुल मोहम्मद, सोनू हसन, सौरव ममगाई, आशीष सैनी, तबरेज आलम,आदित्य राणा, सीताराम पंडित जी, प्रवीण सैनी, तनवीर, अरुण पंवार, मीनू सैनी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण/कार्यकर्तागण, महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस, NSUI के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे व बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में अपना आक्रोश/प्रदर्शन किया