बबीता कांडपाल का असिस्टेंट प्रोफेसर ‘संस्कृत’ चयन सूची में प्रथम स्थान

बबीता कांडपाल का असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत चयन सूची में प्रथम स्थान। 

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियाँ विलक्षण प्रतिभा की धनी हैं। ये वो परियां हैं, जो घर को ही स्वर्ग बनाने में सक्षम हैं। पराक्रमी इतनी कि उनके सपनों की उड़ान के लिए वे आसमान को भी आपके कदमों में ला सकती हैं। वर्तमान समय में संसार के प्रत्येक क्षेत्रों में वे अपना परचम लहरा रही हैं। आजकल ही लोक सेवा चयन आयोग ने संस्कृत विषय के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की, तो उसमें अल्मोड़ा की रहने वाली बबीता काण्डपाल जी ने सबको अपने पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना, अपने परिजनों और बेटियों का गौरव बढ़ाया है।
बबीता अभीतक एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में असिस्टेंट अतिथि प्रोफेसर के रूप में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के साथ ही पीएचडी कर रही थीं।
उन्ह़ोंने अपनी इस महती सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पति एवं गुरुजन को दिया है। (साभार)