बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का गांवों की ओर चलो अभियान- एकादशी की दीपावली अपने गांव ब्राह्मण थाला में मनाएंगे, कोरोना को लेकर भी कहा ‘मास्क कफ़न से छोटा होता है पहन लीजिए’

  रिपोर्ट – हरीश मैैखुरी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट अपने बेधड़क बयानों के चलते सुुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने कहा कि वे आगामी 25 नवंबर को इगास का त्यौहार क्षेत्र के अंतर्गत अपने गाँव ब्रह्मण थाला में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लुप्त होते लोक पर्वों को पुनर्जीवित करने की मुहिम से प्रवासीजन उत्तराखंड की ओर रुख करेंगे और रिवर्स माइग्रेशन के लिए ऐसे प्रयास बहुत प्रभावी होंगे।

भट्ट ने कहा कि दिवाली के 11 दिन बाद उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में मनाए जाने वाले इस पर्व को गढ़वाल में ईगास, कुमाऊं में बुढ़ दिवाली कहते हैं। इससे एकादशी बग्वाल भी कहा जाता है। समय के साथ यह लोक पर्व लुप्तप्राय सा हो गया है। हमें लोकपर्वों से जुड़कर और मना कर अपनी संस्कृति अपनी माटी और परंपराओं को अपनी अगली पीढ़ी को अपनी महान विरासत से अवगत कराना चाहिए।

विधायक भट्ट ने जनता से अपील की कि आगामी 25 नवंबर को इगास के दिन सभी संस्थाएं/ संगठन और नागरिक इस लोकपर्व को धूमधाम से मनाएं ताकि अपनी जड़ों से जुड़ने की यह मुहिम और अधिक प्रभावी हो सके। इसी क्रम में उनके क्षेत्र में भी कार्यकर्ता इगास के आयोजन करेंगे और वे स्वयं इस दिन अपने गांव में ईगास मनाएंगे।

भट्ट ने कहा कि फूलदेई, हरेला की तरह इगास के लिए भी इन वर्षों में जनता के बीच रुचि देखी जा रही है। प्रवासी भी बड़ी संख्या में अपने गांव में आकर इन त्योहारों को मना रहे हैं जो कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में दौड़ रही भावी पीढ़ी के लिए सुखद संदेश है और पलायन से खाली होते गांवों के गुलजार होने की उम्मीद बढ़ी है।

    हाल में विधायक ने बयान दिया था हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर कोरोना से अपना बचाव करना चाहिए। क्योंकि मास्क, कफ़न से छोटा होता है पहन लीजिए!मित्रों आपको पता चल रहा है न कि रोज कोरोना से लोग मर रहे हैं,और सैकड़ों लोग रोज पोजेटिव भी आ रहे हैं।पता है ये लोग कौंन है सोचो?-जी ये सब वे लापरवाह लोग हैं जो जीना ही नही चाहते।
बस आपको इनसे दूरी बनाकर रहना है, मास्क पहनकर ही बाहर जाना है, सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है।
वर्ना ये मूर्ख आपको भी दुनिया से उठाने के षड़यंत्र लगे हैं जरूर ध्यान देंगे। महेंद्र भट्ट ने कहा कि वे कोविड गाईडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करते हैं साथ ही 
वे रोगों से बचननि के लिए नित्य सुबह गोमूत्र सेवन करते हैं। Badrinath MLA Mahendra Bhatt’s Chalo Abhiyan towards villages will celebrate Diwali of Ekadashi in his village Brahmin Thala, also said about Corona ‘Wear a mask smaller than a shroud..