बद्रीनाथ आज होंगे कपाट बंद

बद्रीनाथ आज होंगे कपाट बंद

रिपोर्ट—संदीप आर्य चमोली

एंकर —समूचा चमोली जिला बारिश शीतलहर की चपेट में है |ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से शुरू हुई पहली बर्फबारी से बद्रीनाथ, औली, रुद्रनाथ सहित हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हुई है| इसके कारण बद्रीनाथ में काफी ठंड बढ़ गई है| आज शाम को भगवन बद्रीनाथ जी के कपाट बंद होने हैं| इस अवसर पर सेकड़ों श्रद्धालु बदीनाथ पहुंच गये हैं | पहली बर्फबारी से पर्यटक भी काफी उत्साहित हैं |

आज बदरीनाथ में इस साल के दर्शनों का आखिरी दिन है, धरती के वैकुण्ठधाम श्री बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए शाम 7 बजकर 28 मिनट पर वैदिक ऋचाओं के साथ विधिविधान और परम्पराओं सहित बन्द होंगे। कपाट बंद होने के दिन लेकर देश विदेश से श्रद्धालु हजारों की संख्या में बद्रीनाथ धाम पंहुचे हैं यहाँ बर्फवारी के चलते श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद के साथ ही प्रकृति का भी ले रहे हैं।.