तीरथ सरकार का बड़ा निर्णय : त्रिवेंद्र सरकार द्वारा बनाए गए दायित्व धारी व राज्य मंत्री कार्यमुक्त

  • ✍️हरीश मैखुरी

त्रिवेंद्र सरकार द्वारा बनाए गए दायित्व धारियों व राज्य मंत्रियों की तीरथ सरकार ने छुट्टी कर दी, पूर्व में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा बनाए गए दर्जा राज्य मंत्रियों को तीरथ सरकार द्वारा आज कार्य मुक्त कर दिया गया। प्रमुख सचिव ओम प्रकाश के आदेशों के क्रम कहा गया है कि संवैधानिक पदों को छोड़ते हुए सभी दायित्व धारियों को कार्यमुक्त किया जाता है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत सरकार द्वारा एक बड़े निर्णय के क्रम में त्रिवेंद्र सरकार में बनाए गए करीब १०० दायित्वधारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। आयोगों, निगमों, परिषदों में नामित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार हटाए गए, त्रिवेंद्र सरकार में 100 से अधिक लोगों को दिये गये थे ये दायित्व, तीरथसिंह रावत के इस मास्टर स्टोक को जनता के उपर हर माह होने वाला करोड़ों का आर्थिक बोझ कम करने का प्रयास भी समझा जा रहा है। तीरथ के इस निर्णय से विपक्षी दल भी भौंचक्के रह गये आखिर इस निर्णय से उनका भी एक चुनावी मुद्दा हाथ निकल गया है।  घाट मोटरमार्ग के सुधारीकरण के लिए भी चार करोड़ चालीस लाख रूपए अवमुक्त किए गए हैं जिससे अब नन्दप्रयाग घाट मोटरमार्ग का समाधान निकलने की आश जगी है। इसी के साथ अगले कुछ दिनों में बैसाखी तक गैरसैंण तहसील को जिला बनाने का निर्णय भी आने की संभावना बढ़ जाती है।