कोरोना उपचार हेतु केन्द्र से बड़ी खबर, उत्तराखंड में भी चार बड़े चिकित्सालय तय, कोरोना टैस्ट के दो नये सैंटर

बड़ी खबर

आयुष्मान स्कीम के तहत अब होगा कोरोना का इलाज भी। मोदी सरकार का बड़ा फैसला।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

उधर शोशल मीडिया पर ‘राजस्थान में गायब हो गए ₹11 करोड़ के N95 मास्क घोटाले की खबर है’। वहीं टीवी पर दिख रही एक खबर के अनुसार मुम्बई पुलिस ने भी जमाखोरों से चार ट्रक मास्क पकड़े हैं। 

इधर शोशल मीडिया में एक बढ़िया खबर! कारोना वायरस वैक्सीन तैयार। इंजेक्शन के बाद 3 घंटे के भीतर रोगी को ठीक करने में सक्षम। अमेरिकी वैज्ञानिकों को सलाम। अभी ट्रम्प ने घोषणा की कि रोशे मेडिकल कंपनी अगले रविवार को वैक्सीन लॉन्च करेगी, और लाखों खुराक इससे तैयार हैं !!! उसका फोटो भी दिया गया है हलांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकी है। 

 

चीन से एक और डरावनी खबर है कि वहां कोरोना के बाद अब उससे भी खतरनाक हंता वायरस से एक की मौत हो गई। समझा जा रहा है चूहों को खाने से फैला हंता संक्रमण ।

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सचिवालय मीडिया सेंटर में कोरोना वाइरस कोविड 19 के बचाव के सम्बंध में सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी दी।
1
सरकारी 4 मेडिकल कालेज देहरादून,हल्द्वानी,श्रीनगर ,
अल्मोडा को मुख्य रूप से कोरोनो उपचार के लिये रखा जाएगा। शेष विभागों को अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।
2
कोरोना कोविड19 के टेस्ट के लिये दो अन्य सेंटर आई आई पी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम और एम्स के लिये अनुमोदन प्रदान किया गया।
3
श्रीनगर ,हल्द्वानी और दून मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष को आगामी 3 माह के लिये इंटरव्यू द्वारा डॉक्टर की भर्ती पदों के सापेक्ष करने के अधिकार दिया गया।
तथा 3 माह के DM चिकित्सालयो में अपने स्तर से भी भर्ती कर सकते है।
4
पूर्व में 555 अस्थाई पदों के सापेक्ष विज्ञापित 314 पदों का इंटरव्यू चल रहा है।
शेष पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन निकालने की जरूरत नही होगी।
5
सृजित 958 रिक्त पदों के सापेक्ष 479 सर्जन को 11 माह के रखने की अनुमति।
6
उधमसिंह नगर,हरिद्वार ,नैनीताल और देहरादून 4 जनपदों के DM को 3 करोड़ रुपये और अन्य DM को 2 करोड़ रुपये असंगठित मजदूर, आवश्यक मन्द जनता की तात्कालिक मदद हेतु फंड दिया जाएगा।
7
गेंहू की खरीद मूल्य 1925 प्रति क्विंटल पर 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की जाएगी।

अपैल के प्रथम सप्ताह तक 3 माह का एडवांस राशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तराखंड में प्रवास कर रहे पर्यटकों हेतु सचिव पर्यटन उत्तराखंड सरकार ने निर्देश दिया है कि “भारत सरकार द्वारा 24 मार्च की रात्रि 12:00 बजे के पश्चात समस्त घरेलू एयरलाइंस की ऑपरेशन पर लगाई गई रोक के दृष्टिगत राज्य में प्रवास कर रहे समस्त पर्यटकों को निर्देशित/ सूचित किया जाता है कि उक्त आदेश के क्रम में तत्काल अपना यात्रा कार्यक्रम निर्धारित करें। कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह,नौकुचियाताल तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट, ऋषिकेश ट्रांजिट के दौरान पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।