बिगब्रेकिंग- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना मुक्त, एम्स से डिस्चार्ज

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

जैसा हमने कल समाचार दिया था कि अब मुुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत में कोरोना के कोई सिस्टम्स नहीं रहे हैं । आज उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना को मात देकर एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हो गये हैं।दिल्ली एम्स से उनके सुखी संती डिस्चार्ज होने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी कुशलता की कामना की है। 28 दिसंबर को वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स में कोविड-19 के इलाज के लिए दिल्ली एडमिट करवाया था। एम्स में मुख्यमंत्री के लगातार सेहत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों की टीम लगातार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सेहत को लेकर ऑब्जरवेशन कर रही थी। अब अच्छी खबर आई है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2 जनवरी को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गये हैं 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत हॉस्पिटल से निकलते हुए सीएम प्रसन्न दिखे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देहरादून में ही होम आइसोलेशन में थे। लेकिन 27 दिसंबर 2020 को हल्का सा बुखार आने की वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया वहीं से डॉक्टरों की सलाह के बाद 28 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भर्ती करवाया गया था, वहां पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ इसके बाद मुख्यमंत्री को आज शनिवार को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल मुख्यमंत्री कुछ दिनों तक दिल्ली में मौजूद सरकारी आवास में ही कुछ दिन रुकेंगे। एक और शुभ समाचार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जगत प्रकाश नड्डा भी कोरोना मुक्त हुए,मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और जेपी नड्डा ने सबका आभार प्रकट किया।