जन्म दिवस विशेष – 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने गोरखपुर गये, जहां से लगातार 5 बार सांसद चुने गए योगी आदित्यनाथ

उत्तराखंड के गढ़वाल के एक गांव में 5 जून 1972 को जन्में अजय सिंह बिष्ट या योगी आदित्यनाथ एक जाने माने राजनेता और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री हैं । 1992 में बीएससी की और 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने गोरखपुर आए, वहीं ये महंत अवैद्यनाथ जो इनके पड़ोस के गांव के निवासी और परिवार के पुराने परिचित थे, के संपर्क में आए। इनका मन बदला और इन्होंने महंत जी से दीक्षा ले ली और 1994 में पूर्ण संन्यासी बन गए। 1998 में पहली बार सांसद बनने वाले योगी जी लगातार 1999, 2004, 2009 व 2014 में गोरखपुर से सांसद रहे। 2014 में ही गोरखनाथ मंदिर के महंत बने और 2 दिन बाद मंदिर का पीठाधीश बनाया गया। तत्पश्चात् 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद यहाँ के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जनता के इस प्रिय नेता ने मुख्यमंत्री बनते ही इन्होंने प्रदेश के लिए बहुत से अच्छे और जटिल कार्यों को निष्पादित कीया है। आज उनकी जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। #MYogiAdityanath

–आर के सिन्हा