बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी की नातनी ‘किया’ की पटाखे से झुलसने के कारण मौत, हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज के लिए मांगी थी मदद

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी
प्रयागराज से दुखद खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Dr Rita Bahuguna Joshi) की 6 साल की पोती किया की पटाखे से जलने से मौत हो गई है। दीपावली पर रात को पटाखा जलाते समय किया जोशी गंभीर रूप से झुलस गई थी। डॉक्टरों ने बताया था कि वह करीब 60 फीसदी तक झुलस गई थी। प्रयागराज के निजी अस्पताल में शुरुआती इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किया को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 

सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद बच्ची का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रध्दांजलि व्यक्त करते हुए कहा किप्रयागराज से सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी की पौत्री कु. किया जोशी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गहरा शोक प्रकट किया

 उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके आवास पर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी जी की पोती (पौत्री) एवं भाजपा की पूर्व जिला मंत्री श्रीमती सत्या तिवारी जी के छोटे पुत्र के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई । परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हैं।” 

बताया गया कि यह बहादुर बच्ची कोराना वायरस को हरा कर निकली थी। उनके पिता मयंक जोशी हैं। किया.. मां पिता की इकलौती संतान थी। दीपावली के दिन घर की छत पर पटाखे चलाते समय एक पटाखा फटने से वह बुरी हालत झुलस के घायल हो गई थी। इस परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। breakinguttarakhand.com की ओर से ईश्वर प्रार्थना है कि परिवार को इस वज्राघात को सहन कर इसके पार जाने की शक्ति प्रदान करें