चमोली जिले में बर्फवारी

संदीप ,, गोपेश्वर 

     समूचा चमोली जिला बारिश और बर्फबारी के कारण शीतलहर की चपेट में हैI  ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से शुरू हुई बर्फबारी से बद्रीनाथ औली रुद्रनाथ  सहित हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हुई है Iचमोली में कल रात से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैI  यहां की ऊंची पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी से चांदी के मुकुट हो लिए हैंI  स्थानीय निवासी और पर्यटक इन बरसात से खासे उत्साहित हैं I

बर्फवारी  के कारण यहां का वातावरण खासा खुशगवार हो गया हैI  बर्फवारी  चमोली की जान है I जितनी ज्यादा सर्दियों में यहां पर बर्फवारी  और बारिश होगी उतनी ही अच्छी फसलों और ग्रीष्मकाल  में पानी की प्रचुरता बढ़ेगी  विश्वविख्यात औली में पर्यटकों की  की चहल कदमी शुरू हो गई हैI