दर्दनाक हादसे के बाद खून से रंगी सड़क, शव उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लोग

 

मंगलवार को बिहार के भोजपुर जिले के आरा-अरवल रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार तीन छात्र बस की चपेट में आ गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि सड़क खून से रंग गया। मौके पर जुटे लोग शव को उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने में हादसा हुआ। घटना सहार ब्लॉक के शंकर टोला के पास घटी। मंगलवार सुबह खैरा गांव के पंकज कुमार, अनिल कुमार और धर्मेंद्र कुमार अरवल से कोचिंग कर लौट रहे थे। सहार से आरा की ओर ट्रक आ रहा था। छात्र भी उसी दिशा से आ रहे थे। इसी दौरान छात्रों ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की।

इस दौरान बाइक को ट्रक से टक्कर लगी और वह सामने से आ रही बस के चपेट में आ गई। बाइक बस के नीचे घुस गई और तीनों युवक फंस गए। बस के अगले पहिए से दबकर पंकज की मौत हो गई, जबकि, उसके दो साथी धर्मेंद्र व अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटकर घायलों को बाहर निकाला। गांव के लोगों ने बस को पलटकर नीचे फंसे युवकों को बाहर निकाला। गांव के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। घायलों में एक की हालत नाजुक है। दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक आरा-अरवल मार्ग को जाम कर हंगामा भी किया।