बारामूला में शहीद हुए बी.एस.एफ. के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल की पत्नी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने दी राज्य सरकार में नौकरी तो ग्राफिक ऐरा के चैयरमैन कमल घनशाला ने लिया बच्चों की पढ़ाई का दायित्व

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बीते दिनों बारामूला में शहीद हुए बी.एस.एफ. के सब-इंस्पेक्टर स्व0 राकेश डोभाल के गंगानगर, ऋषिकेश स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज ऋषिकेश में गंगानगर स्थित शहीद राकेश डोभाल के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे, श्री विनय उनियाल ने जानकारी दी है कि परिवार के आग्रह पर मेरे द्वारा शहीद की पत्नी को राज्य सरकार में नौकरी देने के निवेदन किया जिसे मौके पर ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के अनुसार दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शहीद के परिवार के साथ खडी है। स्व0 डोभाल जी के आश्रित को शैक्षिक योग्यता के आधार पर राज्य सरकार की सेवा में सेवायोजित किया जायेगा।

वहीं ग्रफिक एरा विश्वविद्यालय के चैयरमैन डॉoकमल घनशाला के द्वारा भी देश के लिए बलिदान हुए शहीद राकेश डोभाल के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लिया व शोकाकुल परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। breakinguttarakhand.com की ओर से मुख्यमंत्री और डा कमल घनशाला को साधुवाद