बम्पर नौकरियां¡ – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश

हरीश मैखुरी

यदि सब मुख्यमंत्री की कार्य योजना के अनुसार रहा तो उत्तराखंड में करीब 24000 युवाओं को रोजगार अवसर मिल सकता है । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोजगार वर्ष के तहत विभिन्न विभागों में 24 हजार रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती पर सचिवों की जवाबदेही तय होगी व संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग हर 10 दिनों में भर्ती प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट दें। उपनल, PRD जैसे आउटसोर्सिंग कर्मियों का भी डेटा तैयार करने तथा संविदाकर्मियों को नियमित भर्ती में अधिमान दिये जाने के भी निर्देश अफसरों को दिए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को नयी नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए। इससे नये बेरोजगार युवाओं के साथ ही विभिन्न विभागों में सालों से संविदा पर काम कर रहे नौकरी योग्य आयुसीमा पार कर चुके लोगों को भी उम्मीद बंधी है।  इसके लिए आने वाले दिनों में युवाओं को विभिन्न विभागों की रोजगार विज्ञप्ति पर पैनी नजर रखनी होगी। ताकि रोजगार पाने का यह मौका हाथ लगे।